दिल्ली के शाहदरा इलाके में हो रही रामलीला (ramleela) के मंचन के दौरान एक बेहद भावुक और चौंकाने वाली घटना हुई. यहां झिलमिल रामलीला कमेटी के सदस्य और पिछले 35 वर्षों से भगवान 'राम' का किरदार निभा रहे सुशील कौशिक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. यह घटना तब हुई, जब रामलीला में सीता स्वयंवर का दृश्य चल रहा था. भगवान राम का किरदार निभा रहे सुशील कौशिक अपने संवाद बोलते-बोलते मंच से पीछे चले गए और वहीं गिर पड़े.
घटना के दौरान सुशील कौशिक 'राम' के किरदार में थे. मंच पर सीता स्वयंवर का मंचन हो रहा था. सुशील कौशिक 16 साल की उम्र से ही रामलीला में राम का किरदार निभाते आ रहे थे. घटना की रात वे मंच पर मौजूद थे.
यहां देखें Video
लक्ष्मण के संवाद खत्म होते ही राम धनुष तोड़ने के लिए खड़े हुए, तभी उन्होंने गाने की शुरुआत की, लेकिन अचानक उनके सीने में तेज दर्द हुआ. उन्होंने तुरंत अपना हाथ सीने पर रख लिया और मंच के पीछे चले गए. वहां वे अचानक गिर पड़े. रामलीला कमेटी के सदस्य तुरंत उन्हें अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
कई वर्षों से निभा रहे थे 'राम' का किरदार
सुशील कौशिक रामलीला (ramleela) मंचन के अनुभवी कलाकार थे. 16 साल की उम्र से ही उन्होंने भगवान राम का किरदार निभाना शुरू किया. वे पिछले 35 साल से लगातार यह भूमिका निभा रहे थे. उनकी पहचान एक समर्पित कलाकार के रूप में थी. हार्ट अटैक की वजह से हुई उनकी मौत की वजह से रामलीला टीम शोक में डूब गई. इस घटना के बाद रामलीला कमेटी ने फैसला किया कि इस साल रामलीला स्थगित कर सुशील कौशिक को श्रद्धांजलि दी जाएगी.
घटना का वीडियो भी आया सामने
इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सुशील कौशिक भगवान राम के किरदार में नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि वे किसी से प्रार्थना कर रहे थे और उसी समय अचानक उनके सीने में दर्द होने लगा. दर्द महसूस होते ही वे अपने हाथ को सीने पर रखते हैं और मंच से पीछे चले जाते हैं. इस दृश्य ने हर किसी को भावुक कर दिया.
पेशे से प्रॉपर्टी डीलर रहे सुशील कौशिक दिल्ली में विश्वकर्मा नगर इलाके के निवासी थे. अपने व्यावसायिक जीवन के साथ-साथ वे रामलीला के मंच पर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आ रहे थे. उनकी मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर है.