तेज बारिश की वजह से पुरानी दिल्ली के लाल किला मैदान में भव्य मंच पर रामलीला का आयोजन नहीं हो सका. खुले आसमान के नीचे बने भव्य मंच, लाइटिंग, साउंड सिस्टम, एलईडी लाइट्स, लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां भीग जाने से एक छोटे टेंट के भीतर ही रामलीला का आयोजन किया जा रहा है.
दरअसल पुरानी दिल्ली की रामलीला अपने कलाकार और मंच पर इलेक्ट्रॉनिक यंत्र की वजह से तैयार किए जाने वाले इफेक्ट की वजह से लोगों को आकर्षित करती है. लेकिन अचानक बरस रही बारिश ने आयोजन करने वालों के साथ साथ आम लोगों को भी निराश कर दिया है. लगातार हो रही बारिश से मंच तक पहुंचने वाले तमाम रास्तों पर कीचड़ और पानी भर गया है.
कमिटी से जुड़े लोग पानी से भीग चुके मंच को ठीक करने में जुटे गए हैं. लव-कुश रामलीला कमिटी के दिनेश का कहना है कि बारिश से भीग चुके सामान को बचाने की कोशिश की जा रही है. बारिश की वजह से मंच का ज्यादातर सामान गीला हो गया है, जिससे हटाने का काम किया जा रहा है. दिनेश भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि बारिश न हो ताकि रामलीला की शुरुआत जल्द की जा सके.
बारिश से सिर्फ भव्य मंच की रामलीला ही नहीं बल्कि मैदान पर लगने वाले मेले को भी भारी नुकसान पहुंचाया है. यहां लगे बड़े बड़े झूले और छोटी छोटी दुकानों में पानी भर जाने की वजह से शुक्रवार को मेला बंद रहा. दुकानदारों ने बताया कि बिजली से चलने वाले झूलों को बारिश के बीच इस्तेमाल करना बेहद मुश्किल होता है. बारिश की वजह से झूलों के साथ साथ आम रास्तों और खिलौने से लेकर खाने पीने की दुकान में पानी भर गया है.
वहीं रिमझिम बारिश के बीच इंडिया गेट पर मौसम का लुत्फ लेने के लिए सैलानियों की भीड़ उमड़ पड़ी. वीकेंड होने की वजह से न सिर्फ दिल्लीवाले बल्कि आसपास के राज्यों से आए कपल भी सुहावने मौसम का मजा लेते नजर आए. पिछले दिनों उमस और गर्मी से हलकान लोगों को बड़ी राहत मिल रही है. मौसम विभाग के मुताबिक वीकेंड में काले बादल आसमान पर छाए रहेंगे और कई इलाकों में तेज बारिश भी हो सकती है.