कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने को प्रेस कॉन्फ्रेंस की कर महंगाई को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार महिलाओं की दुश्मन है. घरेलू बजट को टारगेट किया जा रहा है. वहीं सीएनजी की दरें भी पिछले 1 महीने में 6 गुना बढ़ी हैं.
इस दौरान उन्होंने कहा कि स्टील के दामों में भी बेतहाशा वृद्धि हुई है. आम आदमी की जेब पर भारी बोझ बढ़ा दिया गया है. सुरजेवाला ने कहा कि एक अप्रैल से सब कुछ होगा महंगा हो गया है. चुनाव जीतकर बीजेपी को एक तरह से 'लूट' का लाइसेंस मिल गया है. इतना ही नहीं सुरजेवाल ने कहा कि महंगाई हर आदमी के जीवन में अभिशाप की तरह है. मोदी सरकार का नए साल का आम जनता को यही तोहफा है. कि 1 अप्रैल से भारतीयों पर 1,25,407 करोड़ का बोझ डाल दिया गया है.
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाल ने कहा कि बीजेपी ने किसानों पर 3600 करोड़ का अतिरिक्त बोझ डाल दिया है. उन्होंने कहा कि पिछले 12 दिनों में ईंधन की कीमत 10 गुना बढ़ी है. 1 अप्रैल से टोल टैक्स 10% से 18% से बढ़ गया है. दवाओं के दाम बढ़े हैं. मकान 10-12 फीसदी महंगे हो गए हैं. साथ ही स्टील, सेनेटरी फिटिंग, सीमेंट के दाम में भी 15-40 फीसदी बढ़ोतरी हुई है.