देश के दो राज्यों राजस्थान और तेलंगाना में शुक्रवार को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहे हैं. दूसरी तरफ कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि दोनों राज्यों से भ्रष्ट कुशासन को हटाने के लिए जनता उत्सुक है. उन्होंने कहा कि 11 दिसंबर को जब नतीजों की घोषणा होगी उसी दिन देश में नई राजनीति की शुरुआत होगी.
इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी जमकर हमला किया. सुरजेवाला ने कहा कि पीएम मोदी मुहम्मद बिन तुगलक की तरह व्यवहार करते हैं और योगी आदित्यनाथ औरंगजेब की तरह. यह तय करना होगा कि इस देश में तालिबानी व्यवस्था चलेगी या प्रजातंत्र.
मोदी जी मुहम्मद बिन तुगलक की तरह व्यवहार करते हैं और अजय सिंह बिष्ट औरंगजेब की तरह। इस देश में तालिबानी व्यवस्था चलेगी या प्रजातंत्र चलेगा : @rssurjewala
— Congress Live (@INCIndiaLive) December 7, 2018
सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) हमेशा से उन राज्यों की जनता को धर्म, जाति और क्षेत्र के आधार पर बांटते आएं हैं जहां चुनाव हो रहे होते हैं. लेकिन मध्य प्रदेश और राजस्थान के चुनाव में उन्होंने भगवान को भी नहीं बख्शा. उन्होंने भगवान हनुमान को भी जातिगत विभाजन में घसीट लिया. कोई कहता है वो दलित हैं तो कोई कहता है वो आदिवासी समूह से हैं. उन्होंने भगवान राम और हनुमान को घसीट कर देश की जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश की, लेकिन देश की जनता उनकी विभाजनकारी नीति में नहीं फंसे. देशवासियों को झूठ बोलकर नहीं बहकाया जा सकता. पीएम मोदी की पोल खुल चुकी है.
सुरजेवाला ने कहा कि दुर्भाग्य से हमें ये कहना पड़ रहा है कि पीएम ने राजनीति की मर्यादा और शालीनता का घोर उल्लंघन किया. पीएम को इस पर गंभीरता से चिंतन करने की आवश्यकता है. उन्होंने खुद राजनीतिक वातावरण को दूषित करने की कोशिश की और विरोधियों के साथ गाली-गलौज वाली भाषा का इस्तेमाल करने का कोई मौका उन्होंने नहीं छोड़ा. अब पीएम की विदाई का समय आ गया है और संसद का ये सत्र इस पर मुहर लगा देगा.
PM मोदी ने की देश के कई प्रधानमंत्रियों पर लांछन लगाए
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने देश के पहले पीएम से लेकर देश के कई मरहूम प्रधानमंत्रियों पर लांछन लगाने में शर्म महसूस नहीं की. उनका व्यवहार शर्मनाक और निंदनीय था. पीएम और उनकी पार्टी ने राजनीति का स्तर बहुत गिरा दिया है. उन्हें चिंतन की जरूरत है. उन्होंने कहा कि एक पुराने ढोल की तरह एक कार्यक्रम में पीएम ने सब मर्यादाओं का उल्लंघन कर कई बातें कहीं.
बुलंदशहर घटना को लेकर भी पीएम पर साधा निशाना
सुरजेवाला ने कहा कि पीएम को अगर सिलेब्रिटी वेडिंग (शादी) में हंसी मजाक करने की फुर्सत थी तो कम से कम सुबोध कुमार की पत्नी के आंसू तो पोछ आते. जब गाली- गलौज कर आप अपना गुस्सा कांग्रेस पर उतार रहे थे तब दिल्ली आए किसानों से मिलकर उनकी बात तो सुन लेते.
बता दें कि देश के पांच राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव हुए हैं. जिनके नतीजे 11 दिसंबर को घोषित होंगे.
To get latest update about Rajasthan elections SMS RJ to 52424 from your mobile . Standard SMS Charges Applicable.
To get latest update about Chhattisgarh elections SMS CG to 52424 from your mobile. Standard SMS Charges Applicable.
To get latest update about Madhya Pradesh elections SMS MP to 52424 from your mobile . Standard SMS Charges Applicable.