scorecardresearch
 

दिल्ली: रन्हौला में छठ घाट पर हादसा, एक बच्चे की मौत, दो घायल

छठ घाट पर खेल रहे बच्चों पर दीवार गई. तीन बच्चे इसकी चपेट में आ गए जिसमें एक की मौत अस्पताल में हो गई.

Advertisement
X
हादसे के बाद शोक में डूबा पूरा इलाका (फोटो-हिमांशु मिश्रा)
हादसे के बाद शोक में डूबा पूरा इलाका (फोटो-हिमांशु मिश्रा)

Advertisement

छठ के पावन पर्व पर हादसे के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई, जबकी 2 बच्चे घायल हो गए. हादसा पश्चिमी दिल्ली के रन्हौला, कोटला बिहार इलाके की है. पुलिस के मुताबिक, हादसा

छठ पर्व के दौरान बनाए गए छठ घाट की दीवार गिरने से हुई. पुलिस ने इस हादसे में मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.  पुलिस के मुताबिक, आउटर दिल्ली के रन्हौला इलाके में छठ पूजा की तैयारी चल रही थी. काफी संख्या में वहां लोग जुटे थे. इस दौरान बच्चे अपने माता-पिता के साथ छठ घाट पर आए

थे. तभी खेल रहे बच्चों पर एक दीवार अचानक गिर गई. घटना में पास में खेल रहे तीन बच्चे दीवार की चपेट में आ गए. आस-पास के लोगों ने तुरंत घायल बच्चों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को मामले की सूचना दी. सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंची पुलिस को पता चला कि डॉक्टरों ने एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया है.

Advertisement

पुलिस के अधिकारी के अनुसार, मृतक बच्चे की पहचान ब्रजेश के रूप में हुई है. जबकि दो अन्य घायल बच्चों का इलाज चल रहा है. दोनों बच्चों की हालत भी गंभीर है. महज 4 साल का ब्रजेश परिवार के साथ कोटला विहार में रहता था और उसके पिता प्राइवेट नौकरी करते हैं. मासूम बच्चे की मौत से घर में मातम पसरा हुआ है और इलाके में शोक और तनाव का माहौल है. स्थानीय लोगों की मानें तो यह छठ घाट स्थानीय लोगों ने बनाया था. फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है, ताकी पता लगाया जा सके कि इस हादसे के पीछे किसकी लापरवाही है.

Advertisement
Advertisement