scorecardresearch
 

दूर हुई रानी झांसी ग्रेड सेपरेटर की आखिरी अड़चन

दरअसल रानी झांसी ग्रेड सेपरेटर के बनने में कई सारी अड़चनों को दूर करने में कई साल पहले ही बर्बाद हो चुके हैं लेकिन इस साल उपराज्यपाल अनिल बैजल ने इस फ्लाईओवर के काम मे तेजी लाने के आदेश दिए थे जिसके बाद निगम ने ग्रेड सेपरेटर के निर्माण कार्य में आ रही रुकावटों को दूर करने पर ध्यान दिया.

Advertisement
X
दूर हुई रानी झांसी ग्रेड सेपरेटर की आखिरी अड़चन
दूर हुई रानी झांसी ग्रेड सेपरेटर की आखिरी अड़चन

Advertisement

लम्बे समय से अटके पड़े नार्थ एमसीडी के रानी झांसी ग्रेड सेपरेटर की आखिरी अड़चन को निगम ने सोमवार को आखिरकार दूर कर दिया.

दरअसल रानी झांसी ग्रेड सेपरेटर के बनने में कई सारी अड़चनों को दूर करने में कई साल पहले ही बर्बाद हो चुके हैं लेकिन इस साल उपराज्यपाल अनिल बैजल ने इस फ्लाईओवर के काम मे तेजी लाने के आदेश दिए थे जिसके बाद निगम ने ग्रेड सेपरेटर के निर्माण कार्य में आ रही रुकावटों को दूर करने पर ध्यान दिया.

हालांकि ग्रेड सेपरेटर के निर्माण कार्य में फिल्मिस्तान सिनेमा के सामने करीब 700 वर्ग मीटर का एक ढांचा रुकावट डाल रहा था जो कि एक गोदाम था. इसे सोमवार को नार्थ एमसीडी की टीम ने गिरा दिया. निगम के मुताबिक इस ढांचे को सितंबर 2014 में भी गिराने की कोशिश की गई थी लेकिन संपत्ति मालिक ने उस वक्त हाईकोर्ट से डिमोलिशन पर स्टे ले लिया था जो कि 14 नवम्बर 2017 को वापस ले लिया गया था.

Advertisement

स्टे हटने के बाद 21 नवंबर को फिर से इस ढांचे को तोड़ना तय किया गया लेकिन फिर से कोर्ट से स्टे आने के बाद निगम ने पहले उसे खारिज करवाया और इस तरह लम्बी कानूनी लड़ाई के बाद आखिरकार सोमवार 4 दिसम्बर को इस सम्पत्ति को जेसीबी की मदद से गिरा दिया गया.

रानी झांसी ग्रेड सेपरेटर फिल्मिस्तान और इसके आस-पास के इलाकों में रहने वालों के लिए वरदान साबित होगा. इसे पूरा किए जाने के बाद आईएसबीटी से धौलाकुआं की दूरी तो घटेगी ही यहां लगने वाले ट्रैफिक जाम से भी छुटकारा मिल जाएगा.

इस फ्लाईओवर के बनने से करोल बाग, शक्ति नगर, गुलाबी बाग, सदर बाजार, पहाड़गंज और आजाद मार्केट में रहने और व्यापार करने वाले सीधे आईएसबीटी कश्मीरी गेट और मोरी गेट जा सकेंगे.

Advertisement
Advertisement