दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाईअड्डे पर सीआईएसएफ की हिरासत से एक रेप का आरोपी फरार हो गया. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी है. आरोपी अमनदीप सिंह 20 दिसंबर को बहरीन से दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचा था जिसके बाद उसे हिरासत में लिया गया था.
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि अमनदीप सिंह को आव्रजन विभाग में रोका गया क्योंकि उनके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया गया था.
इसके बाद हवाई अड्डे पर तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) कर्मियों ने उसे हिरासत में लिया था. अधिकारी ने बताया कि पंजाब के लुधियाना में दर्ज बलात्कार के मामले में आरोपी सिंह अप्रैल 2020 से फरार था.
एक अन्य अधिकारी ने कहा, 'सीआईएसएफ कर्मी उसे दिल्ली पुलिस को सौंपने जा रहे थे, तभी वह सुबह करीब 10 बजे आव्रजन विभाग के अराइवल काउंटर नंबर 33 से कूदकर उनकी हिरासत से भाग गया.'
अधिकारी ने बताया कि जब आरोपी भाग निकला तो सिंह के साथ मौजूद रहे अधिकारियों में से एक शौचालय गया था. पुलिस ने कहा कि घटना के संबंध में आईजीआई हवाईअड्डा पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 224 (किसी व्यक्ति द्वारा उसकी वैध गिरफ्तारी में प्रतिरोध या बाधा) के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए टीमें गठित की गई हैं.