देश की राजधानी दिल्ली से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां रेप केस वापस न लेने से नाराज आरोपी ने पीड़िता की बेटी पर एसिड फेंक दिया. इसके बाद खुद एसिड पीकर जान दे दी. आरोपी को परिवार में शादी में शामिल होने के लिए बेल मिली थी.
मामला सेंट्रल दिल्ली के आनंद पर्वत का है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, 7 तारीख को दिन में आनंद पर्वत थाने पुलिस को जानकारी मिली कि एक शख्स ने नाबालिक लड़की पर एसिड फेंक दिया है. पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची तो पता लगा कि बच्ची और आरोपी दोनों को अस्पताल ले जाया गया है.
सुबह करीब साढ़े सात बजे की घटना
इसके बाद अस्पताल पहुंचने पर पुलिस को पता चला कि आरोपी प्रेम सिंह ने लड़की पर एसिड फेंकने के बाद खुद भी एसिड पी लिया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. नाबालिग ने पुलिस को बताया कि प्रेम सिंह ने गुरुवार सुबह करीब साढ़े सात बजे उससे कहा कि रेप का केस वापस ले ले.
इलाज के दौरान आरोपी की मौत हो गई
जब ऐसा करने से मना कर दिया तो उसने एसिड फेंका. फिर खुद भी पी लिया. आनन-फानन आसपास मौजूद लोगों ने दोनों को हॉस्पिटल पहुंचाया. वहां इलाज के दौरान आरोपी की मौत हो गई. जबकि नाबालिग को प्राथमिक इलाज के बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया. आरोपी के खिलाफ लड़की की मां ने केस दर्ज कराया था.