दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में रेप का मामला सामने आया है. बैंगलुरु की रहने वाली 29 साल की लड़की ने एक ट्रेवल कंपनी के एक एजेंट पर कथित रूप से रेप का आरोप लगाया है.
पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि आरोपी ने उसे कंपनी में एमडी बनाने के नाम पर 45 दिनों तक दिल्ली, गोवा, मसूरी और हरिद्वार घुमाता रहा और इस दौरान उसने लड़की का रेप भी किया.
लड़की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के ही गेस्ट हाउस में रुकी हुई थी और उसने मंगलवार को ही पुलिस को इस मामले में लिखित शिकायत दी है. इस मामले में आरोपी मनन को गिरफ्तार कर लिया गया है.