scorecardresearch
 

बीजेपी के कैंडल मार्च पर AAP का सवाल, पूछा- किसके खिलाफ था प्रदर्शन?

दिलीप पांडे ने बीजेपी के सांसदों की ओर से इंडिया गेट पर निकाले गए मार्च पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह मार्च किसके खिलाफ था केंद्र में उनकी सरकार है, उत्तर प्रदेश में उनकी सरकार है, दिल्ली में पुलिस उनके पास है, सीबीआई से लेकर सभी जांच एजेंसी उनके पास हैं.

Advertisement
X
AAP नेता सौरभ भारद्वाज (Getty Images)
AAP नेता सौरभ भारद्वाज (Getty Images)

Advertisement

दिल्ली के गाजीपुर में हुई रेप की घटना के विरोध में लगातार प्रदर्शन चल रहे हैं. बुधवार शाम बीजेपी ने इंडिया गेट पर इसी मुद्दे को लेकर कैंडल मार्च निकाला था. बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए है.

बीजेपी के आरोपों के बाद आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता दिलीप पांडे ने कठुआ और दिल्ली रेप पाड़िताओं को इंसाफ दिलाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि AAP धर्म के आधार पर रेप पीड़िताओं में फर्क नहीं करती, दोनों ही हमारी बेटियां थीं और दोनों के साथ जो घटना हुई है, उसको लेकर पार्टी बेहद सख्त है. आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए.

बीजेपी के मार्च पर सवाल

दिलीप पांडे ने बीजेपी के सांसदों की ओर से इंडिया गेट पर निकाले गए मार्च पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह मार्च किसके खिलाफ था केंद्र में उनकी सरकार है, उत्तर प्रदेश में उनकी सरकार है, दिल्ली में पुलिस उनके पास है, सीबीआई से लेकर सभी जांच एजेंसी उनके पास हैं. तब यह मार्च किसके खिलाफ निकाला जा रहा था और कार्रवाई की मांग किस से की जा रही थी.

Advertisement

रेप को धर्म से न जोड़ा जाए

पार्टी के प्रवक्ता दिलीप पांडे ने कहा है कि रेप की घटनाओं को धर्म के साथ नहीं जोड़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि सभी को पता है कि इस मसले पर राजनीति कौन सी पार्टी करती है. आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता दिलीप पांडे ने केंद्र सरकार से अपील की है कि सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए ताकि लोगों का भरोसा बना रहे.

सड़कों पर उतरेगी AAP

पार्टी प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भारत में लगातार रेप की घटनाएं बढ़ रही हैं. मासूम बच्चियां रेप की शिकार हो रही हैं और सरकार हाथ पर हाथ रख के बैठी हुई है. उन्होंने कहा कि रेप की घटनाओं के सभी आरोपियों को अगर सरकार ने जल्द गिरफ्तार नहीं किया तो एक बार फिर AAP सड़कों पर उतर कर बीजेपी सरकार का विरोध करेगी.

Advertisement
Advertisement