दिल्ली के पॉश जिमखाना क्लब में रेप का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. मामले में सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर रही छात्रा का रेप करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका सगा ताऊ है.
आरोपी लखनऊ का एक बड़ा और रसूखदार कारोबारी है. आरोप है कि पीड़िता के ताऊ ने 13-14 फरवरी की रात को फोन कर लड़की को जिमखाना क्लब में बुलाया और वहीं उसके साथ दरिंदगी की.
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने लड़की को मुंह बंद रखने की धमकी भी दी. लेकिन पीड़ित लड़की ने आपबीती घरवालों को बताई, जिसके बाद चाणक्यपुरी थाने में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस की विशेष टीम लखनऊ में छापेमारी कर रही है.
पुलिस के पास पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट के अलावा जिमखाना क्लब की सीसीटीवी फुटेज है जिसमें पीड़ित और आरोपी नजर आ रहे हैं. तफ्तीश के बाद मुमकिन है कि आरोपी को उसके किए की सजा मिल जाए लेकिन इस घटना ने एक बार फिर से करीबी रिश्तों को तार-तार कर दिया है.