दिल्ली में एक कोर्ट ने सीबीआई को व्हाट्सएप पर बलात्कार का वीडियो साझा करने के सिलसिले में गिरफ्तार ओडिशा के प्रॉपर्टी डीलर से पूछताछ करने की अनुमति दे दी. चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट संजय खनगवाल ने भुवनेश्वर में गिरफ्तार कर दिल्ली लाए गए सुब्रत साहू को सात दिन के लिए गुरुवार को सीबीआई की हिरासत में दे दिया.
जज ने कहा, ‘सुना. अर्जी का अवलोकन किया. सात दिन के लिए पुलिस हिरासत में दिया जाता है.’ सीबीआई ने आरोपी को दस दिन के लिए हिरासत में देने का अनुरोध करते हुए कोर्ट से कहा था कि अपराध की जगह और समय का पता लगाने के लिए साहू को भुवनेश्वर ले जाने की जरूरत है. साहू की गुरुवार को कोर्ट में पेशी हुई.
मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट ने बुधवार को साहू को एक दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेजते हुए कहा था कि पूछताछ के लिए यह अवधि पर्याप्त है और जरूरत होने पर इसे बढ़ाने का अनुरोध किया जा सकता है.
कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बलात्कार और सामूहिक बलात्कार के कुछ वीडियो के व्हाट्सएप सहित अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर अपलोड किए जाने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को जांच का आदेश दिया था. कोर्ट के इस आदेश के बाद ही 24 मार्च को साहू को गिरफ्तार किया गया.
इनपुटः भाषा