दिल्ली के अशोक विहार स्थित एमसीडी स्कूल कॉम्पलेक्स के अंदर एक नाबालिग लड़की के साथ रेप की खबर सामने आई है. आरोप है कि लूटपाट के दौरान लड़की से रेप किया गया है. फिलहाल पुलिस ने रेप और लूट का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, 16 वर्षीय पीड़िता के माता-पिता ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है. उन्होंने बताया कि वे एमसीडी स्कूल में कॉन्ट्रैक्ट पर मजदूरी का काम करते हैं. एमसीडी स्कूल में कुछ दिनों से काम बंद था, लेकिन पीड़ित परिवार वहीं कॉम्पलेक्स के अंदर रह रहा था.
मंगलवार के दिन दंपति काम के सिलसिले में किसी और जगह गए हुए थे. घर में दो बेटियां मौजूद थीं. सुबह के साढ़े ग्यारह बजे एक लड़का जबरदस्ती घर में घुस आया. उसने वहां लूट-पाट की. फिर रसोई में रखा चाकू उठाया और छोटी बेटी के साथ रेप किया. फिर वहां से फरार हो गया.
पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि वारदात को अंजान देने वाला पीड़ित परिवार का ही कोई जानकार है. क्योंकि घर में जबरन घुसने के कोई सबूत नहीं मिले हैं. फिलहाल स्कूल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. कार्रवाई जारी है.