राष्ट्रपति भवन स्थित अमृत उद्यान आज यानी 31 जनवरी से आम जनता के लिए खोला जा रहा है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का नाम बदलकर 'अमृत उद्यान' रख दिया है. अमृत उद्यान अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है. खुशबूदार रंग-बिरेंगे फूलों के आकर्षण और अमृत उद्यान के सौंदर्य को देखने देश ही नहीं, बल्कि विदेशों से लोग दिल्ली आते हैं.
'अमृत उद्यान' और राष्ट्रपति भवन के बाकी गार्डन आज से 26 मार्च तक के लिए आम जनता के लिए खोले जा रहे हैं. बता दें, राष्ट्रपति भवन स्थित गार्डन में आम लोगों को एंट्री के लिए कोई फीस नहीं देनी होगी. अगर आप अमृत उद्यान घूमना चाहते हैं तो राष्ट्रपति भवन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
बता दें, 28 मार्च से 31 मार्च तक राष्ट्रपति भवन के गार्डन के दरवाजे खास लोगों के लिए खोले जाएंगे. नीचे देखें किन लोगों को मिलेगी 28 से 31 मार्च तक राष्ट्रपति गार्डन घूमने की इजाजत.
अगर टाइमिंग की बात करें तो आम लोगों के लिए अमृत उद्योग सुबह 10 से शाम के पांच बजे तक खुला रहेगा. हालांकि, आखिरी एंट्री शाम 4 बजे होगी. वहीं, हर सोमवार को गार्डन बंद रहेगा. वहीं, 1 और 2 मार्च को भी गार्डन आम जनता के लिए बंद रहेगा. वहीं, 8 मार्च, होली के अवसर भी आम लोग गार्डन घूमने नहीं जा सकेंगे.
कैसे करें बुकिंग?
सबसे पहले https://rb.nic.in/rbvisit/visit_plan.aspx पर जाएं
अब जो पेज खुलेगा, उसपर Booking for Udyan Utsav 2023 पर क्लिक करें.
बुक नाउ पर क्लिक करते ही आप दूसरे पेज पर आ जाएंगे. यहां ऑनलाइन बुकिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
ऑनलाइन बुकिंग वाला ऑप्शन चुनते ही आप दूसरे पेज पर पहुंचेंगे.
यहां आपको तारीख और गार्डन घूमने का टाइम स्लॉट भरना होगा.
सामने पूछी गई जानकारी भरने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें.
नेक्स्ट पर क्लिक करने के बाद आप दूसरे पेज पर पहुंचेंगे.
यहां, जाने वाले का नाम, मोबाइल नंबर जैसी जानकारियां आपको भरनी होंगी.
एक बार मोबाइल नंबर डालने के बाद आपके फोन पर ओटीपी आएगा.
उस ओटीपी को स्क्रीन पर डालकर कैप्चा कोड डालें.
इसके बाद आप सब्मिट पर क्लिक करें.
इसे के साथ आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा.
रजिस्ट्रेशन के बाद आपके फोन पर कंफर्मेशन का मैसेज आ जाएगा.