दिल्ली के सरकारी स्कूल में मिड डे मील में मरा हुआ चूहा मिलने के बाद जागी केजरीवाल सरकार ने सरकारी स्कूलों में मिड डे मील की जांच शूरू कर दी है. सोमवार से लेकर अब तक 27 जगहों से मिड डे मील के सैंपल जमा कर जांच के लिए भेजे गए हैं. फूड सेफ्टी विभाग ने औचक निरीक्षण कर 27 जगहों से मिड डे मील के सैंपल जमा किए हैं. इन जगहों से ही सरकारी स्कूलों में मिड डे मील भेजा जाता है. इन सैंपल की रिपोर्ट के अनुसार सरकार मिड डे मील सप्लाई करने वाली संस्थाओं पर कार्रवाई कर सकती है .
पिछले सप्ताह दिल्ली के देवली इलाके के सरकारी स्कूल में मिड मील में चूहा मिलने के बाद कई बच्चे बीमार हो गए थे जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. घटना के बाद सवाल उठने पर केजरीवाल सरकार ने अधिकारियों को मिड डे मील की प्रतिदिन जांच के आदेश दिए हैं. फूड सिक्योरिटी विभाग ने आदेश जारी कर सभी अधिकारियों को खाने की सप्लाई से लेकर स्कूलों में बांटे जाने तक मिड डे मील की जांच करने के आदेश दिए हैं.