scorecardresearch
 

पत्नी, बेटा और बेटी के साथ फुटपाथ पर वकील हसन, बोले- सिल्क्यारा रेस्क्यू के बाद इतना प्यार मिला और आज...

रैट माइनर वकील हसन (Rat miner Vakeel Hasan) का घर डीडीए (DDA) ने गिरा दिया है. इसके बाद उनका परिवार फुटपाथ पर आ गया है. वकील हसन अपने बेटे, बेटी और पत्नी के साथ फुटपाथ पर हैं. उन्होंने कहा कि सिल्क्यारा हादसे के बाद उन्हें इतना प्यार मिला था, लेकिन आज हमें फुटपाथ पर ला दिया गया है.

Advertisement
X
फुटपाथ पर आया वकील हसन का परिवार.
फुटपाथ पर आया वकील हसन का परिवार.

Delhi News: सिल्क्यारा टनल रेस्क्यू (Silkyara Tunnel Rescue) में \महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले रैट माइनर वकील हसन (Rat miner Vakeel hassan) और उनके परिवार की रात फुटपाथ पर बीती है. वकील हसन अपनी पत्नी, बेटा और बेटी के साथ पूरी रात सड़क पर ट्रिपल के नीचे रहे. दरअसल, वकील हसन का घर  यह मामला सामने आने के बाद दिल्ली विकास प्राधिकरण के अधिकारी वकील हसन से देर रात मिलने पहुंचे और कहा कि हम आपको गेस्ट हाउस लिए चलते हैं.

Advertisement

डीडीए के अधिकारियों ने वकील हसन से कहा कि मीडिया तो दो दिन में चला जाएगा, तब क्या करोगे. कल सुबह डिमोलिशन की तस्वीर सामने आई. डिमोलिशन के बाद सड़क पर तुरंत ही दीवार खड़ी कर दी गई. घर के पीछे डीडीए की दीवार है और वकील हसन का घर इसी दीवार से सटा हुआ है. इस दीवार से सटे हुए वकील हसन के घर के साथ कई और मकान भी हैं, लेकिन किसी और मकान को नहीं छुआ गया.

रैट माइनर

यह भी पढ़ें: 'मेरे हसबैंड तो हीरो थे...' घर पर बुलडोजर चलने पर बोलीं रैट माइनर की पत्नी, कांग्रेस-AAP ने सरकार को घेरा

वकील हसन का कहना है कि उनका घर तोड़ दिया गया है. पुलिस ने मुझे शाम तक पुलिस स्टेशन में बैठाए रखा और फोन छीन लिया. वकील हसन के 17 साल के बेटे ने कहा कि पुलिस ने मुझे घसीटा, जिससे पैरों में चोट लगी, पजामे पर खून के धब्बे अभी भी हैं. वकील हसन की बेटी और बेटे ने कहा कि हमें भी थाने में बिठाए रखा गया. घर तोड़ने की कार्रवाई तब हुई, जब घर में वकील हसन या उनकी पत्नी नहीं थीं, बल्कि बच्चे थे.

Advertisement

वहीं लोगों ने कहा कि पहले भी डीडीए ने घर तोड़ने की कोशिश की थी और बिजली का कनेक्शन साल 2018 में काट दिया गया था. सिल्क्यारा सुरंग हादसे के बाद सफल रेस्क्यू को लेकर वकील हसन को सम्मान राशि मिली थी. इससे उन्होंने सोलर प्लेट जोड़कर घर में बिजली कनेक्शन कराया था. वकील हसन का परिवार तिरपाल के नीचे बचे हुए सामान के साथ फुटपाथ पर रह रहा है. वकील हसन ने कहा कि 3 महीने पहले लोगों ने इतना प्यार और सम्मान दिया और आज सड़क पर लाकर छोड़ दिया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement