दिल्ली के कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर को फर्जी डिग्री विवाद में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तोमर की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी बौखला गई है, जबकि विपक्ष ने दिल्ली सरकार पर हमला बोल दिया है. यहां पढ़िए दिल्ली के कानून मंत्री की गिरफ्तारी पर नेताओं के बयानों के तीर....
'मोदी सरकार तानाशाही करने पर तुली है. स्मृति की फर्जी डिग्री पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है. ईरानी को जेल में क्यों नहीं डालते, गृहमंत्री राजनाथ सिंह दिल्ली के प्रशासन को खराब कर रहे हैं.'
कपिल मिश्रा, AAP विधायक
'कानून मंत्री जितेंद्र तोमर की गिरफ्तारी के बारे में मुझे जानकारी नहीं है. पूरा मामला देखने के बाद ही आपको बताऊंगा.'
बीएस बस्सी, दिल्ली पुलिस कमिश्नर
'ये तो होना ही था, खबर तो ये भी है कि तोमर के पास सिर्फ डिग्री ही फर्जी नहीं है, बल्कि फर्जी डिग्री रैकेट चलाता था. इसकी भी जांच होनी चाहिए.'
अश्विनी उपाध्याय, बीजेपी नेता
'ये चौंकाने वाला है कि दिल्ली के कानून मंत्री के पास फर्जी डिग्री है. ये दिल्ली सरकार की विश्वसनीयता पर बड़ा सवाल है.'
वीरप्पा मोइली, कांग्रेस नेता
'कानून से बढ़कर कोई नहीं है, कानून को अपना काम करने देना चाहिए. दिल्ली के कानून मंत्री को पूरा सहयोग करना चाहिए.'
सतीश उपाध्याय, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष
'30 पुलिस वाले दिल्ली के कानून मंत्री को गिरफ्तार करने पहुंचते हैं. और पुलिस कमिश्नर कहते हैं कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है. कैसे भरोसा किया जाए?'
आतिशी मारलेना, AAP नेता
'जितेंद्र तोमर को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए और नैतिकता के आधार पर अरविंद केजरीवाल भी इस्तीफा दें'
अजय माकन, दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष
'गृह मंत्रालय किसी की गिरफ्तारी के आदेश नहीं देता'
राजनाथ सिंह, गृहमंत्री