नोटबंदी के बाद भी बाहरी दिल्ली के इलाकों में एटीएम सूखे की मार झेल रहे हैं. 'आज तक' की टीम ने मंगलवार को बुराड़ी इलाके में 10 अलग-अलग बैंक के एटीएम का दौरा किया लेकिन हैरानी की बात ये रही कि एक एटीएम में भी कैश नहीं मिला.
सबसे पहले टीम ICICI के एटीएम पर एक शख्स ने बताया कि एटीएम में दो दिन से कैश नहीं आ रहा है. बुराड़ी के ज्यादातर एटीएम का यही हाल है. एक्सिस बैंक के एटीएम से निराश होकर लौट रहे एक शख्स ने बताया कि 4 दिन से लगातार पूरे इलाके में कैश नहीं है. अभी हालात ठीक नहीं हुए हैं. पूरे बुराड़ी में नोटबंदी से अब तक सिर्फ 2 हजार रुपए निकले हैं.
बुराड़ी में 'आज तक' की टीम ने रिटेल शॉप चलाने वाले कृष्ण कुमार से बात की. कृष्ण कुमार का कहना है कि बुराड़ी में डेढ़ महीना हो गया है, कैश नहीं आया है. पब्लिक हद से ज्यादा परेशान है. कुमार ने बताया, 'मेरी रिटेल की दुकान है, कस्टमर बहुत ज्यादा परेशान है क्योंकि बिना कैश के गरीब आदमी शॉपिंग नहीं कर सकता है. बैंक के बाहर लंबी लाइन लगी हुई है. लोग अपना ब्लैक मनी वाइट करने में लगे हुए हैं. नोटबंदी के बाद कोई हालात नहीं सुधरे हैं.' इसके बाद टीम पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम पहुंची, लेकिन वहां भी कैश नहीं मिला.
तीन एटीएम का दौरा करने के बाद टीम करीब 4 बजे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पहुंची, जहां बैंक का शटर आधा गिरा हुआ था और एटीएम में ताला लगा हुआ था. कुछ लोग शटर के नीचे से बैंक के अंदर जाने के लिए गार्ड से गुहार लगाते नजर आए, लेकिन सिक्योरिटी गार्ड ने एक बड़ा ताला लगाकर गेट बंद कर दिया. बैंक के बाहर ऐसे लोग खड़े मिले जिन्होंने अपना चेक 21 दिसंबर को दिया था, लेकिन बैंक ने भुगतान नहीं किया. स्टेट बैंक के बाहर पहुंचे एक शख्स ने बताया, 'यहां लोग बुरी तरह परेशान हैं. ज्यादातर एटीएम काम नहीं कर रहे हैं. बैंक के कर्मचारी दूसरे बैंक जाने की सलाह दे रहे हैं. जमीनी स्तर पर कोई फायदा नजर नहीं आ रहा. मेरा ये मानना है कि बैंक के लोग अंदर ही अंदर गड़बड़ी कर रहे हैं.'
स्टेट बैंक के बाद टीम बुराड़ी के एचडीएफसी बैंक पहुंची. जहां दिल्ली पढ़ाई करने आए एक छात्र मुन्ना ने बताया कि कैश की सख्त जरूरत है. वह मकान मालिक को किराया देने के लिए PayTM का इस्तेमाल कर रहे हैं क्योंकि एटीएम में कैश नहीं है. मुन्ना ने बताया कि संत नगर से बुराड़ी, नत्थुपूरा में हर एटीएम घूम लिया, लेकिन कहीं कैश नहीं मिला और ना ही कैश ट्रांसफर हो पा रहा है. केनरा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, ओरियंटल बैंक, देना बैंक के एटीएम के अलावा SBI और HDFC के बाकी एटीएम का भी दौरा किया गया और यहां भी कैश उपलब्ध नहीं था.