scorecardresearch
 

दिल्ली में प्रदूषण को लेकर रात में रियलिटी चेक, सामने आए ये तथ्य

पीएम 10 का सामान्‍य लेवल 100 माइक्रो ग्राम क्‍यूबिक मीटर (एमजीसीएम) होना चाहिए. अगर ये लेवल 500 माइक्रो ग्राम क्‍यूबिक मीटर तक पहुंच जाता है तो स्थिति बेहद खतरनाक होती है.

Advertisement
X
प्रदूषण में लोधी रोड का हाल
प्रदूषण में लोधी रोड का हाल

Advertisement

दिल्ली में प्रदूषण के चलते स्थिति बेहद खतरनाक बनी हुई है. रात में प्रदूषण 5 से 6 गुना तक बढ़ गया है. धुंध के चलते दिल्ली में कई ट्रेनें 10 घंटे तक की देरी से चल रही हैं. जिससे मुसाफिरों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं 'आज तक' की टीम ने दिल्ली में रात भर अलग-अलग इलाकों में जाकर ये जाना कि कैसे 3 से 4 घंटे में प्रदूषण 6 गुना तक बढ़ जाता है.

पूरी रात बीत जाने के बाद दिल्ली में सुबह क्या हालत होते हैं वो भी जान लीजिए. धुंध के चलते कितना प्रदूषण बढ़ जाता है ये भी देख लीजिए. मौसम विभाग का कहना है कि दिन में प्रदूषण कम होता है क्योंकि दिन में हवा चलती है जिससे धुंध खत्म हो जाती है. मगर रात में हवा नहीं चलने की वजह से धुंध ज्यादा होती है. लिहाजा प्रदूषण कई गुना ज्यादा होता है. पहले आपको समझाते हैं कि पीएम 2.5 और पीएम 10 के क्या मायने हैं.

Advertisement

कितना होना चाहिए पीएम 10 और पीएम 2.5

पीएम 10 का सामान्‍य लेवल 100 माइक्रो ग्राम क्‍यूबिक मीटर (एमजीसीएम) होना चाहिए. अगर ये लेवल 500 माइक्रो ग्राम क्‍यूबिक मीटर तक पहुंच जाता है तो स्थिति बेहद खतरनाक होती है. वहीं पीएम 2.5 का सामान्य लेवल 60 एमजीसीएम होता है लेकिन यह यहां 300 से 500 तक पहुंच जाता है. यानि कि स्थित बेहद खतरनाक होती है.

सुबह 4 बजे की बात करें तो लोधि रोड पर प्रदूषण का लेवल बेहद खतरनाक पाया गया. पीएम 2.5 और पीएम 10 दोनों का लेवल 500 पाया गया. यही लेवल दिन में 200 से 300 के बीच था. मगर रात में 3 से 4 घंटे के बीच ही ये अचानक से बढ़ गया.

रात के 3 बजे धुंध ही धुंध, विजिबिलिटी बेहद कम

ये तो था रेल्वे स्टेशन का हाल. मगर अब आपको बताते हैं कि दिल्ली में रात को किस तरह धुआं बढ़ता है. जैसे-जैसे दिल्ली में रात बीत रही है वैसे-वैसे धुंध भी बढ़ती जा रही है. विजिबिलिटी बेहद ही कम हो गई है. जिसके चलते हादसों का डर भी बढ़ गया है. ऊंची-ऊंची इमारतें भी धुंध के चलते ढंक गई हैं. 50 मीटर के दायरे की बात की जाए तो 50 मीटर के बाद कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है.

Advertisement

धुंध के चलते ट्रेन 10 घंटे लेट

दिल्ली में प्रदूषण की धुंध... चारों ओर धुआं ही धुआं है. मंगलवार को जैसे ही दिल्ली की सुबह हुई हर कोई परेशान रह गया. लोगों की आंखों में जलन होने लगी... लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी. वहीं धुंध का असर सबसे ज्यादा रेल्वे पर दिखाई दिया. करीब 20 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. रात के करीब दो बजे हमारे संवाददाता जब नई दिल्ली स्टेशन पहुंचे तो हर और सिर्फ मुसाफिर ही मुसाफिर दिखाई दिए जो कि अपनी ट्रेन के लेट होने के कारण बेहद परेशान थे. लोगों का कहना है कि हमारी दिन में 1 बजे ट्रेन थी और अब देखिए रात के दो बज गए हैं मगर ट्रेन अभी तक नहीं आई है.

कुल मिलाकर दिल्ली की हवा में जहर रात में ही घुल जाता है. जिसके बाद प्रदूषण का लेवल खतरनाक स्थिति में आ जाता है. जिससे कि लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. वहीं आंखों में जलन की भी परेशानी सामने आ रही है. अब वाकई में दिल्ली सरकार को जरूरत है कुछ ठोस कदम उठाने की. जिससे कि इस प्रदूषण पर नियंत्रण पाया जा सके.

Advertisement
Advertisement