scorecardresearch
 

नए साल के पहले दिन भी नहीं सुधरी व्यवस्था, खाली रहे कई एटीएम

पुरानी दिल्ली के नेताजी सुभाष मार्ग पर एकसाथ कई बैंक और एटीएम हैं. यहां आईसीआईसीआई, इंडसइंड बैंक और एक्सिस बैंक साथ ही है, पर सुबह जब कई लोग यहां कैश निकालने पहुंचे तो मायूसी हाथ लगी. कैश तो छोड़िए एटीएम के शटर तक बंद थे.

Advertisement
X
कैश रियल्टी चेक
कैश रियल्टी चेक

Advertisement

पचास दिन भी पूरे हो गए और नया साल भी आ गया. रविवार सुबह जब दिल्ली के लोग कैश निकालने के लिए एटीएम की ओर पहुंचें तो वही पुरानी स्थिति नजर आई. नए साल में कुछ बेहतर की उम्मीद कर रहे लोगों को मायूसी ही मिली, अधिकतर एटीएम खाली पड़े नजर आए. 'आज तक' ने पुरानी दिल्ली के कई इलाकों का जायजा लिया.

पुरानी दिल्ली के नेताजी सुभाष मार्ग पर एकसाथ कई बैंक और एटीएम हैं. यहां आईसीआईसीआई, इंडसइंड बैंक और एक्सिस बैंक साथ ही है, पर सुबह जब कई लोग यहां कैश निकालने पहुंचे तो मायूसी हाथ लगी. कैश तो छोड़िए एटीएम के शटर तक बंद थे. चांदनी चौक घूमने आए दो लोगों ने बताया कि सुबह से कई एटीएम के चक्कर काट चुके हैं, पर कैश नहीं मिल रहा.

Advertisement

शीशगंज गुरुद्वारा चौराहे पर येस बैंक एटीएम पर आउट ऑफ सर्विस का नोटिस चिपका मिला. गार्ड ने बताया कि कैश खत्म हो गया है, अब कब आएगा पता नहीं. सामने तीन और बैंक के एटीएम थे, पर दो में कैश उपलब्ध नहीं थे. कोटेक महिंद्रा के एटीएम गार्ड ने बताया कि रात को कैश खत्म हो गया.

4500 की लिमिट से लोग खुश
चांदनी चौक के एसबीआई की ब्रांच पर एटीएम गैलरी में एक साथ 6 एटीएम हैं. इनमें से दो काम कर रहे थे, हालांकि वहां आश्चर्यजनक रूप से भीड़ नहीं थी. लोग आराम से पैसे निकाल पा रहे थे. पुरानी दिल्ली में तमाम एटीएम बंद पड़े हैं, पर जो इक्का-दुक्का एटीएम चल रहे हैं, वहां भीड ना के बराबर है. जो लोग पैसे निकालने आए उन्हें इस बात की खुशी है कि 4500 रुपये मिलने से अब बार-बार एटीएम के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.

Advertisement
Advertisement