दिल्ली में जानलेवा डेंगू और चिकनगुनिया को हराने की मुहिम का आगाज 'आज तक' ने किया है. हमारी टीम ने पीरागढ़ी की जेजे कॉलोनी में मौजूद मोहल्ला क्लीनिक का रिएलिटी चेक किया है. जहां केजरीवाल सरकार ने डेंगू फीवर क्लीनिक होने का दावा किया था. रिएलिटी चेक में जमीनी हकीकत, दावों से कोसों दूर नजर आई क्योंकि यहां ब्लड टेस्ट जैसी सुविधा न होने से लोग परेशान नजर आए.
पिछले साल मॉडल बनाकर पेश किया गया था
पीरागढ़ी का ये वही मोहल्ला क्लीनिक है जिसे पिछले साल जुलाई में केजरीवाल सरकार ने मॉडल बनाकर पेश किया था. हाल ही में स्वास्थ्य मंत्री ने ऐलान किया था कि डेंगू और चिकनगुनिया के लिए मोहल्ला क्लीनिक फीवर क्लीनिक की तरह काम करेंगे लेकिन जब हमारी टीम यहां पहुंची तो माजरा कुछ और ही नजर आया. इलाके में रहने वाले रामचंद्र ने बताया कि कुछ दिन पहले उनके बच्चों के इलाज के लिए जब वो मोहल्ला क्लीनिक गए तो वहां ब्लड का टेस्ट उपलब्ध नहीं था और उन्हें डिस्पेंसरी जाने के लिए कहा गया. रामचंद्र के मुताबिक डिस्पेंसरी में रिपोर्ट आने में 3 दिन लग जाते हैं, इसलिए मोहल्ला क्लीनिक में पूरे इंतजाम होना चाहिए.
घंटों धूप और उमस झेलने को मजबूर मरीज
बता दें कि मोहल्ला क्लीनिक अपनी छोटी-छोटी सुविधाओं के लिए जाना जाता है लेकिन यहां मरीजों के इंतजार को कम करने वाली नंबरिंग मशीन ही खराब नजर आई. बुखार से परेशान लोगों की संख्या बहुत ज्यादा है. एयर कंडीशनर क्लीनिक के अंदर भले लगा हुआ है लेकिन बाहर कई घंटों तक मरीज जिनमे बच्चे और महिलाएं शामिल हैं, धूप और उमस से परेशान होते रहे.
6 घंटे में 300 मरीज आते हैं
डॉक्टर के मुताबिक पीरागढ़ी के मोहल्ला क्लीनिक में, 6 घंटे की एक शिफ्ट होती है, जिसमें 300 के आसपास मरीज रोजाना इलाज कराने आ रहे हैं. मोहल्ला क्लीनिक में इलाज करवाने आए सुनील शर्मा ने बताया कि नंबरिंग मशीन खराब है. अपने हाथ में दवाई दिखाते हुए कहा कि करीब डेढ़ घंटे से इंतजार करने के बाद उनका इलाज हुआ. सुनील ने बताया कि बाकि प्राथमिक उपचार ठीक हैं लेकिन सुविधाएं बिगड़ गयी है.