scorecardresearch
 

नोटबंदी की हाफ सेंचुरी, अभी भी कैश की कमी लेकिन कम हुईं कतारें

साउथ एक्स की एक ही सड़क पर एक लाइन से मौजूद पांच बैंकों में जाने का फैसला किया और जानने की कोशिश की कैसी है बैंकों में भीड़भाड़ की स्थिति. सबसे पहले एचडीएफसी बैंक की ब्रांच में पहुंचे जहां भीड़ बिल्कुल नहीं थी, ब्रांच के ही बाहरी हिस्से में एटीएम लगा हुआ था.

Advertisement
X
नोटबंदी के 50 दिन
नोटबंदी के 50 दिन

Advertisement

पीएम मोदी के नोटबंदी के भाषण के बाद कतारों वाले दिनों की हाफ सेंचुरी हो गई है, हाफ सेंचुरी पूरी करने के बाद लोगों को अब कतारों से तो कुछ राहत मिली है, हालांकि कैश की उपलब्धता नोटबंदी के पहले जैसी नहीं है, लेकिन हालात नोटबंदी के शुरुआती दिनों से बेहतर हैं. पचासवें दिन लोगों की सोच और मार्केट का मूड जानने के लिए हमारी टीम साउथ दिल्ली के साउथ एक्स पार्ट टू मार्केट में पहुंची और एटीएम और बैंकों का रुख किया. जानने की कोशिश की कि आखिर पचासवें दिन बैंकों और एटीएम के बाहर क्या हालात में कुछ बदलाव हुआ है या फिर अब भी लोगों को बैंकों में धक्के खाने पड़ रहे हैं.

साउथ एक्स की एक ही सड़क पर एक लाइन से मौजूद पांच बैंकों में जाने का फैसला किया और जानने की कोशिश की कैसी है बैंकों में भीड़भाड़ की स्थिति. सबसे पहले एचडीएफसी बैंक की ब्रांच में पहुंचे जहां भीड़ बिल्कुल नहीं थी, ब्रांच के ही बाहरी हिस्से में एटीएम लगा हुआ था. गार्ड ने बताया कि एटीएम में कैश नहीं है, लिहाज़ा निराश हो कर लौटे. हालांकि पूछने पर बैंक के एक कर्मचारी ने बताया कि कैश कुछ देर पहले ही खत्म हुआ है, लेकिन हकीकत ये थी, हमें कैश नहीं मिला. एचडीएफसी बैंक के पड़ोस में ही सिटी बैंक का एटीएम और ब्रांच है, इस ब्रांच में पता करने पर मालूम हुआ कि एटीएम में कैश उपलब्ध है, लेकिन जब हमने कैश निकालने की कोशिश की, तो नाकामी ही हाथ लगी और एक पर्ची हाथ आयी, जिसने बता दिया कि इस एटीएम में भी कैश खत्म है.

Advertisement

तीसरा एटीएम पास ही में था, येस बैंक की ब्रांच और एटीएम में हम कैश की पड़ताल करने पहुंचे, ब्रांच में भीड़भाड़ नहीं दिखी और एटीएम भी एकदम खाली पड़ा था. एटीएम की हालत देख हमें भी लगा कि कैश खत्म है, लेकिन फिर भी हमने ट्राई किया. कोशिश की तो कामयाब भी रही और एटीएम से पांच-पांच सौ के पांच नोट निकले. मतलब एटीएम से कैश की जितनी सीमा तय की गई है, उतनी ही रकम हम निकालने में कामयाब रहे, यही नहीं एटीएम से सिर्फ 2000 का नोट निकलने की शिकायत भी यहां नहीं दिखी, क्योंकि इसके बाद एक और कार्ड से हमने पैसे निकाले तो उसमें भी पांच सौ के नोट ही निकले.

फिर हमारी टीम पहुंची साउथ एक्स के ही एक्सिस बैंक की ब्रांच में, ब्रांच यहां भी खाली ही पड़ी थी और एटीएम भी खाली ही रहा. गार्ड ने बताया कि कैश कल से ही नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि कैश भरा जाएगा. लेकिन हमें एक्सिस बैंक के एटीएम में कैश नहीं मिला. एक्सिस बैंक में कैश नहीं मिलने के बाद थोड़ी दूरी पर मौजूद आईसीआईसीआई बैंक में पहुचें, एटीएम में कोई कतार नहीं थी, लगा यहां भी कैश नहीं होगा, लेकिन तभी एक शख्स हमें कैश निकालता दिखाई दिया. पता चला कि ढाई नहीं बल्कि दो हजार रुपए इस एटीएम से आसानी से निकल रहे हैं, हालांकि एटीएम से सिर्फ दो हज़ार का ही नोट मिल रहा था.

Advertisement

कुल मिलाकर साउथ एक्स के पांच में से दो एटीएम में पैसे मिले, लेकिन खास बात ये रही कि जिन भी एटीएम से पैसा निकला उन एटीएम के बाहर कोई लाइन नज़र नहीं आयी.

Advertisement
Advertisement