आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का फोन उनके पास आया था. केजरीवाल के मुताबिक शीला दीक्षित बिजली के मुद्दे पर दस लाख पत्रों को लेने के लिए तैयार हो गई हैं. बिजली की कीमत को लेकर रविवार को आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर रही है.
बिजली के मुद्दे पर जंतर मंतर में प्रदर्शन करने जा रहे आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया लेटर लेकर शीला के घर जाएंगे. केजरीवाल के मुताबिक ये जनता की जीत है.
ये चिट्ठी लोगों ने केजरीवाल के अनशन के दौरान लिखी थीं. केजरीवाल चिट्ठी लेकर समर्थकों के साथ जंतर मंतर पर जुटेंगे.
दोपहर तीन बजे तक इंतज़ार करने के बाद वो मुख्यमंत्री निवास की ओर कूच करेंगे.
मुख्यमंत्री को ये चिट्ठियां पहले भी सौंपने की कोशिश की गई थी लेकिन उस वक्त दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को रास्ते में ही रोक दिया था.