26 जनवरी के दिन किसानों ने दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकाली थी. इसके बाद कुछ लोगों द्वारा लाल किले पर हिंसा की गई. दिल्ली पुलिस तब से ही लाल किला हिंसा कांड के आरोपियों को पहचानने और उन्हें पकड़ने का काम कर रही है. ऐसे ही एक आरोपी सुखदेव सिंह को दिल्ली पुलिस के द्वारा पकड़ लिया गया है.
26 जनवरी लाल किला हिंसा में वांटेड करनाल के सुखदेव सिंह को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने चंडीगढ़ में पकड़ लिया है. दिल्ली पुलिस ने सुखदेव सिंह को इंडस्ट्रियल एरिया में सेंटरा मॉल के पास से अरेस्ट कर लिया है. क्राइम ब्रांच की टीम सुखदेव सिंह का लगातार पीछा कर रही थी.
फिलहाल दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच, चंडीगढ़ पुलिस को जानकारी देकर आरोपी को दिल्ली ला रही है. जहां उससे लाल किले पर हुई हिंसा के पीछे के षड्यंत्र के पीछे के नेटवर्क को लेकर पूछताछ की जाएगी. लाल किले की हिंसा में शामिल सुखदेव सिंह पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था.
आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस रिपब्लिक डे के दिन हुई हिंसा से जुड़े सबूत जुटा रही है. दिल्ली पुलिस ने आसपास के सभी इलाकों की सीसीटीवी फुटेज जुटाना शुरू कर दिया है और उस वक्त की वीडियोज के माध्यम से भी हिंसा में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है.
दिल्ली पुलिस ने इसके लिए दिल्ली के नागरिकों और पत्रकारों से भी अपील की है कि वे उन सब साक्ष्यों को दिल्ली पुलिस को मुहैया करा दें जो लाल किले हिंसा में शामिल लोगों को पकड़ने में पुलिस की मदद कर सकें.
नॉर्थ दिल्ली में स्थित बुराड़ी क्षेत्र में हुईं हिंसक घटनाओं में शामिल लोगों की तस्वीरें भी SIT (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) द्वारा निकाली जा रही हैं. अभी तक 25 से अधिक ऐसे आरोपियों की तस्वीरें निकाल ली गई हैं जो लाठी-डंडों के साथ आपराधिक गतिविधि में शामिल होते हुए नजर आए हैं. पुलिस द्वारा इन सभी आरोपियों की धर-पकड़ का काम जारी है.