scorecardresearch
 

फ्रें‍डशिप का प्रपोजल ठुकराने पर लड़की का चेहरा बिगाड़ा

फेंडशिप का प्रपोजल ठुकराने पर मयूर विहार के पास मनचले ने लड़की पर हमला कर दिया और शराब की बोतल से उसके चेहरे पर गहरे जख्‍म दिए. पुलिस ने मामला दर्ज कर सलमान नाम के एक लड़के को हिरासत में ले लिया है. अन्य दो आरोपी अभी फरार हैं.

Advertisement
X
लड़की का चेहरा बिगाड़ा
लड़की का चेहरा बिगाड़ा

फेंडशिप का प्रपोजल ठुकराने पर मयूर विहार के पास मनचले ने लड़की पर हमला कर दिया और शराब की बोतल से उसके चेहरे पर गहरे जख्‍म दिए. पुलिस ने मामला दर्ज कर सलमान नाम के एक लड़के को हिरासत में ले लिया है. अन्य दो आरोपी अभी फरार हैं.

Advertisement

22 साल की ज्‍योति नाम की लड़की को पड़ोस के रहने वाले कुछ मनचले लड़कों ने पहले परेशान किया, फिर फ्रेंडशिप का प्रपोजल ठुकराने पर उसकी पिटाई की और उसके चेहरे को जख्‍मी कर दिया.

रविवार को दिन में लगभग 3.30 बजे जब लड़की रिचार्ज कूपन भरवाने के लिए दुकान पर गई थी, तभी उन लड़कों ने पहले लड़की का मोबाइल नंबर मांगा. इनकार करने पर उन लोगों ने लड़की के साथ पहले तो झगड़ा किया फिर उसे पीटा. उन लड़कों ने पहले चाकू से भी वार करना चाहा, लेकिन जब चाकू नहीं लगा तो ज्योति के चहरे पर शराब की बोतल से वार कर दिया, जिसके कारण ज्‍योति के चहरे पर गहरा जख्म हो गया.

घटना के बाद ज्योति के परिजन उसे लेकर लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल गए, लेकिन जख्म इतना गहरा था कि वहां डॉक्टरों ने उसे सफदरजंग अस्‍पताल के लिए रेफर कर दिया. पूरे मामले में लड़की ने तीन लड़कों के ऊपर आरोप लगाया है, जिसमें एक आरोपी सलमान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

Advertisement

इस पूरी घटना के बाद ज्योति के घरवाले बहुत परेशान हैं. परिवार वालों का कहना है कि पड़ोस में रहने वाले इन लड़कों ने पहले भी जान से मारने की धमकी दी थी. परिजनों की मांग है कि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए.

Advertisement
Advertisement