दिल्ली के खजुरी खास इलाके में मोबाइल में गाने डालने से मना करने पर दो लोगों ने एक दुकान मालिक पर ताबड़तोड़ 4 गोलियां बरसा दीं. दुकानदार की हालत काफी गंभीर है उसका एक निजि अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार और एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक दिल्ली के खजुरी खास थाना क्षेत्र में स्थित मोबाइल दुकान पर दो युवक सेंट्रो कार में आए. दोनों युवकों ने दुकान मालिक से मोबाइल में गाने लोड करने के लिए कहा. लेकिन दुकान मालिक ने गाने डालने से मना कर दिय. सिर्फ इतनी सी बात पर दोनों युवकों ने दुकान मालिक पर ताबड़तोड़ 4 गोलियां बरसा दीं.
घायल दुकानदार को सेंट स्टीफन अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर मौके से कार और एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है.