scorecardresearch
 

जामिया हमदर्द डीम्‍ड युनिवर्सिटी में रजिस्‍ट्रार पर छेड़छाड़ का आरोप

साऊथ दिल्ली के जामिया हमदर्द डीम्ड युनिवर्सिटी में एक महिला एसिस्टेंट रजिस्ट्रार ने अपने साथी युनिवर्सिटी के ही रजिस्ट्रार पर शारीरिक रूप से छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं.

Advertisement
X

साऊथ दिल्ली के जामिया हमदर्द डीम्ड युनिवर्सिटी में एक महिला एसिस्टेंट रजिस्ट्रार ने अपने साथी युनिवर्सिटी के ही रजिस्ट्रार पर शारीरिक रूप से छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं. काफी समय से अपने ही ऑफिस में लगातार शिकायतों के बाद जब किसी ने महिला की नहीं सुनी तो पीड़ि‍ता ने दिल्ली पुलिस की मदद लेकर मामला दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

Advertisement

सरकार दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा के चाहे जितने भी वादे कर ले, लेकिन ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिनसे एक बात तो साफ है कि दिल्ली में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. घरों से बाहर निकलकर नौकरी कर रही कई महिलाओं को परेशान किया जाता है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जामिया हमदर्द डीम्ड युनिवर्सिटी का, जहां पर युनिवर्सिटी के एसिस्टेंट रजिस्ट्रार रजिया (बदला हुआ नाम) ने अपने ही दफ्तर में काम करने वाले अपने सीनियर रजिस्ट्रार डॉक्टर फिरदौस वानी पर शारीरिक रूप से छेड़छाड़ के आरोप लगाए है.

रज़िया का कहना है कि जब से रजिस्ट्रार यहां पर आए हैं उसके कुछ ही दिन बाद से वो बार-बार किसी बहाने से हमें अपने कैबिन में बुला कर छेड़खानी करते हैं. आलम ये है कि कई बार तो शाम को फाइलें लाने को कहते हैं और रजिया के मना करने पर उन्हें युनिवर्सिटी से हटाने तक की धमकी देने का आरोप रजिया ने अपने ही रजिस्ट्रार पर लगाया है.

Advertisement

पिछले डेढ साल से रजिया युनिवर्सिटी में आती तो है, लेकिन लगातार रजिस्ट्रार द्घारा उसके साथ बुरा बर्ताव किया जाता रहा, जिसको लेकर कई बार रजिया ने युनिवर्सिटी के आला अधिकारियों को लिखित रूप में बताकर शिकायत की. लेकिन अपने ही स्टाफ में बड़े ओहदे के चलते मामला रफा-दफा कर दिया गया.

अब जाकर रजिया ने साऊथ-ईस्ट दिल्ली के थाना अंबेडकर नगर में डॉ. फिरदौस वानी की शिकायत की. जिसमें जांच के बाद पुलिस ने पाया कि कहीं ना कहीं रजिस्ट्रार दोषी है और फिर पुलिस ने आई.पी.सी. की धारा 354 में मामला दर्ज कर पूरे मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है. हालांकि आजतक की टीम हमदर्द युनिवर्सिटी पहुंची तो रजिस्ट्रार ने मीडिया से कोई भी बात करने से मना कर दिया.

हालांकि दिल्ली पुलिस ने जामिया हमदर्द डीम्ड युनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार के खिलाफ मामला तो दर्ज कर लिया है लेकिन देखना अब ये होगा कि रजिया को न्याय मिल पाता है या नहीं.

Advertisement
Advertisement