scorecardresearch
 

MLA की पहली पत्नी के बेटों ने मारा दूसरी बीवी रेहाना को!

बुलंदशहर सदर से विधायक अलीम चौधरी की पत्नी रेहाना की मर्डर मिस्ट्री सुलझती नजर आ रही है. दिल्ली पुलिस ने जांच के दौरान विधायक के बिजनेस पार्टनर के ड्राइवर नदीम को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो पता चला कि इस कत्ल को विधायक अलीम की पहली पत्नी के दो बेटों अनस और दानिश ने अंजाम दिया.

Advertisement
X
अलीम चौधरी
अलीम चौधरी

बुलंदशहर सदर से विधायक अलीम चौधरी की पत्नी रेहाना की मर्डर मिस्ट्री सुलझती नजर आ रही है. दिल्ली पुलिस ने जांच के दौरान विधायक के बिजनेस पार्टनर के ड्राइवर नदीम को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो पता चला कि इस कत्ल को विधायक अलीम की पहली पत्नी के दो बेटों अनस और दानिश ने अंजाम दिया.

Advertisement

ड्राइवर ने पूछताछ में बताया है कि मर्डर की रात वो अनस और दानिश के साथ रेहाना के घर में दाखिल हुआ था. कार नदीम ही ड्राइव करके रेहाना के घर तक ले गया था. रेहाना के साथ घर में कुछ देर बैठने के बाद दानिश ने पहले रेहाना को गोली मारी और फिर दानिश ने चाकुओं से 12 वार रेहाना के जिस्म पर किए. नदीम को कत्ल में शामिल होने के लिए 5 लाख रुपए दिए जाने थे.

पुलिस अफसरों का कहना है कि इस सनसनीखेज मर्डर के मामले में ड्राइवर नदीम तो पहली कड़ी है, अभी कत्ल के कई राज खुलना बाकी हैं. जाहिर है जब तक पुलिस विधायक की पहली पत्नी के दोनों बेटों को गिरफ्तार नहीं कर लेती तब तक पुलिस की तफ्तीश अधूरी है.

पुलिस अफसरों की मानें तो रेहाना के कत्ल का मकसद भी बेहद अजीब है. पुलिस का कहना है कि हाजी अलीम अपनी पहली पत्नी के बेटों को तवज्जो नहीं देते थे, जबकि रेहाना के पास प्रॉपर्टी, प्यार और पैसा सबकुछ था और कत्ल की यही वजह है. पुलिस अब भले ही मर्डर के इस मामले को सुलझा लेने का दावा कर रही हो लेकिन ये जांच सवालों के घेरे में है.

Advertisement

सवाल ये हैं कि-
विधायक के बिजनेस पार्टनर के ड्राइवर को कत्ल में क्यों शामिल किया गया?
कत्ल के इस मामले में कोई बिजनेस की रंजिश तो नहीं? विधायक की पत्नी के दोनों बेटे कहां हैं?
पुलिस ने शुरुआती जांच में उनसे पूछताछ क्यों नहीं की?

जाहिर है इस संगीन मर्डर के इन संगीन सवालों का जवाब उन दो लोगों के पास है, जो अब तक फरार हैं और पुलिस उन्हें ही कातिल मान रही है.

Advertisement
Advertisement