scorecardresearch
 

15 अगस्‍त के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल आज, यातायात परामर्श पढ़कर जाएं

दिल्ली पुलिस ने बृहस्पतिवार को होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए यातायात संबंधी परामर्श जारी किया है, जो कल फुल ड्रेस रिहर्सल के लिए भी लागू रहेगा.

Advertisement
X
यातायात परामर्श
यातायात परामर्श

दिल्ली पुलिस ने बृहस्पतिवार को होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए यातायात संबंधी परामर्श जारी किया है, जो कल फुल ड्रेस रिहर्सल के लिए भी लागू रहेगा.

Advertisement

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) अनिल शुक्ला ने कहा, ‘व्यापक यातायात इंतजाम होगा ताकि वीआईपी वाहन, आमंत्रित और आम लोग कार्यक्रम स्थल पर पहुंच पाएं और साथ ही सुरक्षा सुनिश्चित हो व शहर के अन्य हिस्सों में यातायात सुचारू बना रहे.’ लालकिला इलाके के आसपास के प्रमुख मार्ग मंगलवार और बृहस्पतिवार को सुबह पांच बजे से लेकर नौ बजे तक आम यातायात के लिए बंद रहेंगे.

पुलिस ने कहा कि नेताजी सुभाष मार्ग पर दिल्ली गेट से चत्ता रेल तक, लोथियन रोड पर जीपीओ दिल्ली से लेकर चत्ता रेल तक, एस.पी. मुखर्जी पर एच.सी. सेन मार्ग से लेकर यमुना बाजार चौक तक, चांदनी चौक पर फाउंटेन से लेकर लालकिला चौक तक, न्यू दरिया गंज रोड पर रिंग रोड से लेकर नेताजी सुभाष मार्ग तक, लिंक रोड पर एस्प्लानेड रोड से लेकर नेताजी सुभाष मार्ग तक वाहनों के आने जाने पर रोक होगी.

Advertisement

शुक्ला ने कहा कि जिन वाहनों के पास स्वतंत्रता दिवस या स्वतंत्रता दिवस के रिहर्सल के दिन पार्किंग के लिए लेबल नहीं होगा उन्हें तिलक मार्ग, मथुरा रोड, बी.एस.जेड. मार्ग, सुभाष मार्ग, जे.एल. नेहरू मार्ग और निजामुद्दीन पुल और आई.एस.बी.टी. पुल के मध्य रिंग रोड से यात्रा करने से बचने की सलाह दी गई है. डीटीसी सहित शहर की स्थानीय बसों को सुबह पांच बजे से सुबह नौ बजे तक रिंग रोड की तरफ से हनुमान सेतु और भैरों रोड ‘टी’ के बीच से आवाजाही रोक दी जाएगी.

पुलिस ने कहा कि बसों की यात्रा लाल किला, जामा मस्जिद और दिल्ली मुख्य रेलवे स्टेशन तक समाप्त हो जाएगी और वहां से उनका मार्ग बदला जाएगा.

Advertisement
Advertisement