scorecardresearch
 

Republic day Alert: दिल्ली पुलिस ने चौराहों पर लगाए संदिग्ध खालिस्तानी आतंकियों के पोस्टर, लोगों से जानकारी देने की अपील

दिल्ली पुलिस ने जिन संदिग्धों के पोस्टर लगाए हैं, उनमें खालिस्तानी जिंदाबाद फोर्स, खकिस्तानी कमांडो फोर्स, ISYF, बब्बर खालसा इंटरनेशनल, डल खालसा नाम के संगठनों से जुड़े लोग शामिल हैं.

Advertisement
X
दिल्ली पुलिस ने ऐसे पोस्टर राजधानी के कई चौराहों पर लगाए हैं.
दिल्ली पुलिस ने ऐसे पोस्टर राजधानी के कई चौराहों पर लगाए हैं.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुरक्षा एजेंसी की तरफ से दिल्ली पुलिस को मिला था अलर्ट
  • खालिस्तानी आतंकियों से भी दिल्ली पुलिस को मिली धमकी

गणतंत्र दिवस के चलते पूरे देश में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था है. हाल ही में IB ने आतंकी हमले के अलर्ट को लेकर एक लेटर जारी किया था. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले दिल्ली के चौराहों पर खालिस्तानी आतंकियों के पोस्टर लगाए. इसमें खालिस्तानी जिंदाबाद फोर्स, खकिस्तानी कमांडो फोर्स, ISYF, बब्बर खालसा इंटरनेशनल, डल खालसा नाम के संगठनों के संदिग्ध शामिल हैं.

Advertisement

पुलिस ने इन पोस्टर्स को दिल्ली में जगह-जगह चिपकाया है और दिल्ली पुलिस लोगों से अपील की है कि अगर इनके बारे में कोई सूचना मिले तो पुलिस से साझा करें. बता दें कि दिल्ली पुलिस को खालिस्तानी आतंकियों से न सिर्फ लगतार धमकियां मिल रही हैं, बल्कि सुरक्षा एजेंसियों से भी इनपुट मिल रहे हैं. गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर खालिस्तानी संदिग्ध किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं.

गणतंत्र दिवस पर बड़े हमले की तैयारी

IB ने 26 जनवरी के मौके पर आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया था. आईबी ने दिल्ली पुलिस को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने को कहा था. आईबी ने 9 पन्नों  के अलर्ट में कहा था कि मार्च 2021 को मिले इनपुट के मुताबिक, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के इशारे पर खालिस्तान लिबरेशन फोर्स भारत के बड़े नेताओं और VVIP को टारगेट करने की योजना बना रहा है. खालिस्तान लिबरेशन फोर्स ने इस्लामिक आतंकियों के साथ नया गठजोड़ बनाया है. ये सब कुछ ISI ने किया है, इसलिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए जाएं. गृह मंत्रालय के जरिए भेजे गए आईबी अलर्ट में कुल 32 पॉइंट पर एसओपीएस, जवाबी उपायों और भारत में एक्टिव आतंकवादी संगठनों के बारे में बताया गया था. अलर्ट में आईबी ने गणतंत्र दिवस परेड में आतंकी हमले की आशंका जताई थी. इसके अलावा यह भी कहा गया था कि आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा, जैश, हरकत-उल-मुजाहिदीन, हिजबुल-उल-मुजाहिदीन और पाकिस्तान-अफगानिस्तान में एक्टिव आतंकी संगठन नामचीन हस्तियों को निशाना बना सकते हैं.

Advertisement

संदिग्ध खालिस्तानी आतंकियों के फोटो.

दूसरे राज्यों के साथ बैठक करने को कहा था

आईबी ने दिल्ली पुलिस के अलावा पड़ोसी राज्यों उत्तर प्रदेश और हरियाणा के साथ मीटिंग करने को भी कहा था. वहीं, 14 जनवरी को RDX से बने IED मिलने के बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड पर है. दिल्ली पुलिस ने खासतौर से संसद भवन के आस पास और लाल किले के आस पास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है.

ये भी पढ़ें:

Advertisement
Advertisement