गणतंत्र दिवस की परेड में इस बार कुछ खास होने वाला है. इस बार परेड में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) की जांबाज मोटर साइकिल टीम अपने करतब दिखाने वाली है. मोटर साइकिल सवारों की ये टीम 10 प्रकार के फार्मेशन बनाएगी. इस टीम का नाम डेयरडेविल बाइकर्स है.
ITBP के बाइकर्स की ये टीम लोटस फॉर्मेशन, बॉर्डर मैन सैल्यूट, फ्लाई राइडिंग, पवन चक्की, होरीजोंटल बार एक्सरसाइज, सिक्स मैन बैलेंस, ऐरो पोजीशन, जैगुआर पोजीशन, हिमालय के प्रहरी और भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ ‘आजादी के अमृत महोत्सव की थीम’ पर आधारित पिरामिड फॉर्मेशन बनाएगी.
शानदार प्रदर्शन दिखाने के लिए ITBP के जांबाजों की टीम रोज राजपथ पर कड़ी मेहनत कर रही है. प्रदर्शन में ITBP के 146 हिमवीर 33 बुलेट मोटर साइकिल के साथ हिस्सा लेंगे. इस मोटर साइकिल टीम का गठन सितंबर 2017 में किया गया था. बता दें कि ITBP के जवान चीन से लगने वाली भारतीय सीमा की सुरक्षा में तैनात रहते हैं. इसका गठन 1962 में किया गया था.