scorecardresearch
 

Republic Day parade 2022: राजपथ पर पहली बार जांबाजी दिखाएंगे ITBP के बाइकर्स, 10 तरह के करतब करेंगे

शानदार प्रदर्शन दिखाने के लिए ITBP के बाइकर्स की टीम रोज राजपथ पर कड़ी मेहनत कर रही है. इस मोटर साइकिल टीम का गठन सितंबर 2017 में किया गया था.

Advertisement
X
गणतंत्र दिवस परेड से पहले राजपथ पर तैयारी करते ITBP के बाइकर्स.
गणतंत्र दिवस परेड से पहले राजपथ पर तैयारी करते ITBP के बाइकर्स.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ITBP के 146 हिमवीर 33 बुलेट मोटर साइकिल के साथ हिस्‍सा लेंगे
  • आजादी के अमृत महोत्‍सव की थीम पर आधारित पिरामिड फॉर्मेशन बनाएंगे

गणतंत्र दिवस की परेड में इस बार कुछ खास होने वाला है. इस बार परेड में भारत-तिब्‍बत सीमा पुलिस (ITBP) की जांबाज मोटर साइकिल टीम अपने करतब दिखाने वाली है. मोटर साइकिल सवारों की ये टीम 10 प्रकार के फार्मेशन बनाएगी. इस टीम का नाम डेयरडेविल बाइकर्स है.

Advertisement

ITBP पहली बार परेड में शामिल होगी, इसलिए उसका प्रदर्शन खास होगा.

ITBP के बाइकर्स की ये टीम लोटस फॉर्मेशन, बॉर्डर मैन सैल्‍यूट, फ्लाई राइडिंग, पवन चक्‍की, होरीजोंटल बार एक्‍सरसाइज, सिक्‍स मैन बैलेंस, ऐरो पोजीशन, जैगुआर पोजीशन, हिमालय के प्रहरी और भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ ‘आजादी के अमृत महोत्‍सव की थीम’ पर आधारित पिरामिड फॉर्मेशन बनाएगी.

बाइकर्स लोटस फॉर्मेशन, बॉर्डर मैन सैल्‍यूट, फ्लाई राइडिंग जैसे कई फॉर्मेशन बनाएंगे.

शानदार प्रदर्शन दिखाने के लिए ITBP के जांबाजों की टीम रोज राजपथ पर कड़ी मेहनत कर रही है. प्रदर्शन में ITBP के 146 हिमवीर 33 बुलेट मोटर साइकिल के साथ हिस्‍सा लेंगे. इस मोटर साइकिल टीम का गठन सितंबर 2017 में किया गया था. बता दें कि ITBP के जवान चीन से लगने वाली भारतीय सीमा की सुरक्षा में तैनात रहते हैं. इसका गठन 1962 में किया गया था.

Advertisement
Advertisement