scorecardresearch
 

4 मेट्रो स्टेशन, कई रास्ते बंद... गणतंत्र दिवस को लेकर दिल्ली में दो दिन प्रतिबंध, जानें बड़ी बातें

Republic Day Parade Traffic Advisory: गणतंत्र दिवस परेड के चलते दिल्ली में आज और कल कई सारे प्रतिबंध लगा दिए गए हैं. इस दौरान कई सारे रास्ते बंद कर दिए गए हैं. आज सुबह से ही कई रास्ते बंद हो गए हैं. 4 मेट्रो स्टेशन भी कल कुछ देर के लिए बंद रहेंगे.

Advertisement
X
गणतंत्र दिवस परेड को लेकर दिल्ली में अलर्ट है. (फोटो-PTI)
गणतंत्र दिवस परेड को लेकर दिल्ली में अलर्ट है. (फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मेट्रो स्टेशन पर पार्किंग बंद
  • कई रास्तों पर वाहन प्रतिबंध

Republic Day Parade Traffic Advisory: गणतंत्र दिवस परेड के चलते राजधानी दिल्ली में कई तरह की पाबंदियां लगा दी गई हैं. इसका असर दिल्ली और एनसीआर में रहने वाले लोगों पर पड़ेगा. ये प्रतिबंध आज सुबह से ही शुरू हो गए हैं और कल दोपहर तक रहेंगे. इस दौरान कई रास्तों पर गाड़ियों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी तो कई मेट्रो स्टेशन पर भी सर्विस पर असर पड़ेगा. गणतंत्र दिवस को लेकर दिल्ली-एनसीआर में क्या-क्या प्रतिबंध हैं, जानते हैं...

Advertisement

1. मेट्रो में सफर करने वालों के लिए

- दिल्ली-एनसीआर के सभी मेट्रो स्टेशन पर पार्किंग प्रतिबंधित होगी. ये प्रतिबंध मंगलवार सुबह 6 बजे से बुधवार दोपहर 2 बजे तक रहेगी. 

- इसके अलावा 26 जनवरी को दिल्ली मेट्रो की सेवाओं में आंशिक कटौती की जाएगी. बुधवार सुबह 4 स्टेशन बंद रहेंगे. इनमें केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, पटेल चौक और लोक कल्याण मार्ग स्टेशन शामिल है.

- जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन में बुधवार दोपहर 12 बजे तक एंट्री और एक्जिट बंद रहेगी. इसी तरह पटेल चौक और लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन पर सुबह 8:45 से दोपहर 12 बजे तक एंट्री-एक्जिट बंद रहेगी.

- वहीं, 29 जनवरी को बीटिंग रिट्रीट समारोह के मद्देनजर केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन पर दोपहर 2 से शाम 6:30 बजे तक मेट्रो सेवा नहीं मिलेगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें-- Republic Day: अलर्ट पर दिल्ली पुलिस, 71 डीसीपी, 213 एसीपी समेत 2700 जवानों के जिम्मे सुरक्षा

2. सड़क से सफर करने वालों के लिए

- परेड के चलते आज शाम से ही कई सारे रास्तों पर गाड़ियों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी. गणतंत्र दिवस परेड सुबह 10:20 बजे से विजय चौक से शुरू होगी जो लाल किले तक जाएगी. इस दौरान परेड रूट पर किसी भी गाड़ी को आने-जाने की इजाजत नहीं होगी.

- 25 जनवरी शाम 6 बजे से राजपथ पर विजय चौक से इंडिया गेट तक 26 जनवरी को परेड खत्म होने तक किसी गाड़ी को आने-जाने की अनुमति नहीं होगी. इसके अलावा राजपथ पर रात 11 बजे से रफी मार्ग, जनपथ और मान सिंह रोड पर परेड खत्म होने तक वाहनों पर रोक रहेगी. 

- वहीं, सी हैक्सागन-इंडिया गेट पर आज रात 2 बजे से कल दोपहर 2 बजे तक ट्रैफिक बंद रहेगा. साथ ही तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और सुभाष मार्ग पर तड़के 4 बजे से परेड खत्म होने तक आवाजाही बंद रहेगी.

ये भी पढ़ें-- आजादी के बाद से अब तक कितना बदल गई Indian Army की ड्रेस, Republic Day Parade में दिखेगी झलक

3. रेलवे स्टेशन जाने वालों के लिए

- परेड के दौरान रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्रियों पर किसी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है. नई दिल्ली या पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्री एक्स्ट्रा टाइम लेकर घर से निकल सकते हैं. 

Advertisement

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के लिए

दक्षिण दिल्ली से : धौला कुआं - वंदे मातरम मार्ग - पंचकुइयां रोड - आउटर सर्कल कनॉट प्लेस - पहाड़गंज और मिंटो रोड के लिए चेम्सफोर्ड रोड - अजमेरी गेट की ओर भवभूति मार्ग.

पूर्वी दिल्ली से : बुलेवर्ड रोड वाया आईएसबीटी ब्रिज - रानी झांसी फ्लाईओवर - झंडेवालान - डीबी गुप्ता रोड - शीला सिनेमा रोड - पहाड़गंज ब्रिज.

पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के लिए

दक्षिण दिल्ली से : रिंग रोड - आश्रम चौक - सराई काले खां -  रिंग रोड - राजघाट - रिंग रोड - चौक यमुना बाजार - एसपी मुखर्जी मार्ग - छत्ता रेल - कौरिया ब्रिज.

 

Advertisement
Advertisement