scorecardresearch
 

रामलीला में जानें डेंगू-चिकनगुनिया से बचाव के उपाय

दिल्ली में डेंगू के 1600 तो वहीं चिकनगुनिया के 3500 मामले सामने आ चुके हैं. जाहिर है ऐसे में ये पहल रामलीला देखने वालों के स्वास्थ्य के लिए एक अच्छी मुहिम साबित हो सकती है.

Advertisement
X
दिल्ली में डेंगू-चिकनगुनिया का प्रकोप
दिल्ली में डेंगू-चिकनगुनिया का प्रकोप

Advertisement

नवरात्र आने के साथ ही दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर रामलीला का मंचन शुरु हो जाएगा, लेकिन इस साल राजधानी में डेंगू और चिकनगुनिया के चलते रामलीला आयोजक थोड़ा चिंतित हैं.

दरअसल दिल्ली में हर साल डेंगू का डंक लोगों को सताता है, लेकिन इस बार डेंगू के साथ-साथ चिकनगुनिया ने हालात पहले से ज्यादा गंभीर कर दिए हैं और इसलिए रामलीला कमेटियों नें लोगों को इस बीमारी से कैसे बचा जाए उस बारे में लोगों को जागरूक करना शुरु कर दिया है. अशोक विहार रामलीला कमेटी ने रामलीला के लिए जो निमंत्रण पत्र भेजने शुरु किए हैं, उनके साथ एक पर्चा भेजा जा रहा है, जिसमें डेंगू और चिकनगुनिया से कैसे बचा जाए उसकी जानकारी दी गई है.

लेकिन इससे एक कदम आगे बढ़कर अशोक विहार रामलीला कमेटी रामलीला मंचन के दौरान भी लोगों को डेंगू और चिकनगुनिया के बारे में जागरूक करने जा रहा है. कमेटी के कार्यकारी प्रधान महेंद्र नागपाल के मुताबिक इस बार लीला मंचन के दौरान श्रीराम मंच से डेंगू और चिकनगुनिया से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करेंगे. महेंद्र नागपाल के मुताबिक श्रीराम के किरदार को लोग बड़े ध्यान से देखते और सुनते हैं, इसलिए उनके मन में विचार आया कि क्यों ना श्रीराम के किरदार के जरिए लोगों को जागरूक किया जाए.

Advertisement

दिल्ली में डेंगू के 1600 तो वहीं चिकनगुनिया के 3500 मामले सामने आ चुके हैं. जाहिर है ऐसे में ये पहल रामलीला देखने वालों के स्वास्थ्य के लिए एक अच्छी मुहिम साबित हो सकती है.

Advertisement
Advertisement