scorecardresearch
 

दिवाली पर दिल्ली-NCR के कई रिजर्वेशन काउंटर रहेगें बंद, ऑनलाइन बुकिंग और तत्काल रहेंगे खुले

उत्तर रेलवे के मुताबिक दोपहर 2 बजे से शाम 8 बजे तक और दूसरी पाली में शाम 4 बजे से 10 बजे तक काउंटर बंद रहेंगे.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

दिवाली के मद्देनजर दिल्ली और एनसीआर के कई रेल टिकट काउंटर बंद रहेंगे. कुछ दिन में तो कुछ दूसरी पाली में बंद रहेंगे. उत्तर रेलवे के मुताबिक दोपहर 2 बजे से शाम 8 बजे तक और दूसरी पाली में शाम 4 बजे से 10 बजे तक काउंटर बंद रहेंगे. लेकिन ऑनलाइन बुकिंग और तत्काल काउंटर खुले रहेंगे.

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार पीआरएस काउंटर प्रेस क्लब ऑफ इंडिया, सुप्रीम कोर्ट, दिल्ली विश्वविद्यालय, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, आईआईटी, तीस हजारी, हाईकोर्ट, कश्मीरी गेट एवं रेलवे बोर्ड 19 अक्टूबर को पूरे दिन के लिए बंद रहेंगे. शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक आनंद विहार टर्मिनल, दिल्ली कैंट, दिल्ली सराय रोहिल्ला, पालम, नरेला, नांगलोई, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद, साहिबाबाद, ग्रेटर नोएडा के रेलवे आरक्षण केंद्र बंद रहेंगे.

पुरानी दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार टर्मिनल, दिल्ली सराय रोहिल्ला के साथ ही नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहाड़गंज और अजमेरी गेट की ओर स्थित तत्काल आरक्षण केंद्र खुले रहेंगे. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास स्थित आइआरसीए भवन, पुरानी दिल्ली और हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के आरक्षण कार्यालयों में शाम छह बजे तक आंशिक रूप से सेवा उपलब्ध होगी.

Advertisement
Advertisement