राजधानी दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार में मामूली फेरबदल हुआ है. केजरीवाल सरकार में परिवहन और कानून मंत्री कैलाश गहलोत अब पर्यावरण, वन और वन्यजीव विभाग को संभालेंगे. वहीं, इमरान हुसैन खाद्य और आपूर्ति विभाग मंत्री ही बने रहेंगे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह मामूली फेरबदल सरकार के प्रदर्शन को बेहतर करने के लिए किया है.
लोकसभा चुनाव में हार के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार की कैबिनेट में यह पहला फेरबदल है. दिल्ली में सत्ता के साढ़े 4 साल पूरे कर चुकी केजरीवाल सरकार के सामने विधानसभा चुनाव दस्तक दे रहा है. ऐसे में क्या मंत्रियों को दिए गए विभागों में क्या आगे भी बदलाव होगा या नही, अब ये एक बड़ा सवाल है.
देश की राजधानी में पर्यावरण विभाग की ज़िम्मेदारी काफी अहम है. हर साल सर्दी के मौसम में प्रदूषण एक बड़ी समस्या के रूप में उभर कर आता है. ऐसे में पर्यावरण विभाग की नई जिम्मेदारी पाने वाले मंत्री कैलाश गहलोत के सामने एक चुनौती भी होगी, क्योंकि विधानसभा चुनाव से पहले सर्दी के मौसम में प्रदूषण दस्तक दे सकता है.