scorecardresearch
 

सफदरजंग में हड़ताल पर डॉक्‍टर, मुसीबत में मरीज

सफदरजंग अस्पताल में रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल खत्‍म हो गई है. डॉक्‍टरों ने स्‍वास्‍थ्‍य सचिव से मिलने के बाद यह फैसला लिया.

Advertisement
X
सफदरजंग अस्पताल में रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल
सफदरजंग अस्पताल में रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल

सफदरजंग अस्पताल में रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल खत्‍म हो गई है. डॉक्‍टरों ने स्‍वास्‍थ्‍य सचिव से मिलने के बाद यह फैसला लिया.

Advertisement

सफदरजंग अस्पताल में मंगलवार रात से रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. देर रात एक गर्भवती महिला को यह कहकर लौटा दिया गया कि डॉक्टर उपलब्ध नहीं हैं. अस्‍पताल की आपातकालीन सेवाएं भी प्रभावित हैं. गंभीर रूप से बीमार मरीजों को अस्‍पताल से वापस लौटना पड़ा.

उल्‍लेखनीय है कि रेजिडेंट डॉक्टरों ने पिछले हफ्ते नियमित वेतन भुगतान, बेहतर हॉस्टल सुविधा और सुरक्षा की मांग को लेकर हड़ताल की थी, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने उनकी मांगों पर गौर करने का आश्वासन दिया था, लेकिन हड़ताली डॉक्टरों का आरोप है कि अभी तक उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

डॉक्टरों का कहना है कि उनकी मांगों पर क्या एक्शन लिया जा रहा है, इसकी लिखित रिपोर्ट उन्हें दी जाए. अस्पताल प्रशासन और डॉक्टर के बीच चल रही खींचतान का खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है.

Advertisement
Advertisement