दिल्ली के कनॉट प्लेस में मौजूद Ardor 2.1 रेस्टोरेंट ने क्रिप्टो थाली लॉन्च की है. ग्लोबल कुसीन थाली पर वर्चुअल करेंसी से पेमेंट होने पर 40 फीसदी की छूट मिलेगी. मालिक सुवीत कालरा ने बताया कि डिजिटल पेमेंट के दौर में वर्चुअल करेंसी को लेकर बढ़ते क्रेज से प्रयोग के तौर पर यह थाली लॉन्च हुई. बता दें कि वर्चुअल करेंसी की पेमेंट बिटकॉइन, डैश, डोजेकाइन, लाइटकॉइन, इथीरियम में हो सकती है.
साइबर लॉयर पवन दुग्गल ने कहा कि, "वर्चुअल करेंसी छपी करेंसी नहीं है, यह टोकन है. इलेक्ट्रानिक रिकार्ड हैं. क्रिप्टोकंरसी के पीछे कोई सेट्रल बैंक नही होता लिहाजा करेंसी के तौर पर उसकी वैल्यू को निर्धारित नहीं किया जा सकता है. बेलारूस, इस्टोनिया में क्रिप्टोकरेंसी मान्य है.''
उन्होंने आगे कहा कि स्विटजरलैंड में बिटक्वाइन पर काम हो रहा है. इसे खरीद सकते हैं, बेच सकते हैं ये एक इलेक्ट्रानिक डेटा है. लेकिन सरकार ने अभी तक मन नहीं बनाया कि करेंसी का करना है.''
पवन दुग्गल ने कहा कि लोगों में बढ़ते क्रेज की वजह से सरकारें इसे नकार नही सकतीं. ऐसे में रेग्युलेटरी कदम उठाने ही पड़ेंगे. कानूनी विवाद की स्थिति में अगर इसे करेंसी के तौर पर ना देखकर इलेक्ट्रॉनिक डेटा के तौर पर देखा जाए तो ये आईटी एक्ट में कवर होगा."