scorecardresearch
 

रेवा खेत्रपाल होंगी दिल्ली की लोकायुक्त, 2 साल बाद नियुक्ति

आखिरकार दो साल बाद दिल्ली को लोकायुक्त मिल ही गया. दिल्ली हाईकोर्ट की पूर्व जज रेवा खेत्रपाल को लोकायुक्त नियुक्त किया जाएगा. खेत्रपाल के नाम का ऐलान मंगलवार को किया गया.

Advertisement
X
नजीब जंग और अरविंद केजरीवाल
नजीब जंग और अरविंद केजरीवाल

आखिरकार दो साल बाद दिल्ली को लोकायुक्त मिल ही गया. दिल्ली हाईकोर्ट की पूर्व जज रेवा खेत्रपाल को लोकायुक्त नियुक्त किया जाएगा. खेत्रपाल के नाम का ऐलान मंगलवार को किया गया.

Advertisement

दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग इसे लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता से मिले थे. इसके बाद खेत्रपाल के नाम पर आम सहमति बनी. लोकायुक्त के लिए तीन नाम प्रस्तावित किए गए थे.

नवंबर 2013 से खाली था पद
दिल्ली में लोकायुक्त का पद नवंबर 2013 से खाली था. आप सरकार सत्ता में आने के छह महीने बाद भी लोकायुक्त की नियुक्ति न करने को लेकर निशाने पर थी.

गोल्ड मेडलिस्ट रही हैं खेत्रपाल
रेवा का जन्म शिमला में हुआ. उनकी पढ़ाई-लिखाई दिल्ली में ही हुई. उन्होंने ग्रेजुएशन मिरांडा हाउस से की और दिल्ली यूनिवर्सिटी की लॉ फैकल्टी से गोल्ड मेडलिस्ट भी रहीं.

Advertisement
Advertisement