scorecardresearch
 

श्रीराम जन्मभूमि विवाद पर फैसला सुनाने वाले HC के पूर्व जस्टिस डीवी शर्मा का निधन

अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि विवाद पर फैसला सुनाने वाले इलाहबाद हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस डीवी शर्मा का निधन हो गया. पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक पूर्व जस्टिस शर्मा बीते कई महीनों से गंभीर रूप से बीमार चल रहे थे.

Advertisement
X
HC के पूर्व जस्टिस डीवी शर्मा (फाइल-फोटो)
HC के पूर्व जस्टिस डीवी शर्मा (फाइल-फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक
  • पिछले साल से फोर्टिस अस्पताल में थे भर्ती
  • राम जन्मभूमि पर सुनाया था अंतिम फैसला 

इलाहबाद हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस डीवी शर्मा का निधन हो गया. पूर्व जस्टिस शर्मा श्रीराम जन्मभूमि विवाद पर 30 सितंबर 2010 को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ की ओर से सुनाए गए ऐतिहासिक फैसले में शामिल थे. 72 वर्षीय पूर्व जस्टिस शर्मा के परिवार के अनुसार लंबी बीमारी से लड़ते हुए वे जीवन की जंग हार गए. 

Advertisement

पिछले साल हुए थे भर्ती 
बताया गया है कि पिछले साल फोर्टिस अस्पताल में भर्ती होने के बाद से ही उनका स्वास्थ्य ज्यादा बिगड़ गया था. तब से वो लगभग बिस्तर पर ही थे. उन्हें सिर्फ तरल आहार भी नली के जरिए दिया जा रहा था. बता दें जिला जज से प्रदोन्नत होकर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में जज बनाए गए पूर्व जस्टिस धर्मवीर शर्मा अयोध्या विवाद की सुनवाई करने वाली तीन जजों की विशेष पीठ के सदस्य रहे थे.

राम जन्मभूमि पर सुनाया था अंतिम फैसला 
वर्ष 2010 में पीठ के अगुआ जस्टिस सिगबतुल्ला खान और जस्टिस सुधीर अग्रवाल ने विवादित भूमि को तीन हिस्सों में बांटने का फैसला सुनाया, जबकि जस्टिस शर्मा ने रामलला को ही सारी भूमि दिए जाने का फैसला सुनाया, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने भी मान्यता दी. हाईकोर्ट जज के रूप में अपने कार्यकाल के आखिरी दिन जस्टिस शर्मा ने अपना अंतिम फैसला राम जन्मभूमि का ही सुनाया था. 

Advertisement

CM योगी ने जताया शोक
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इलाहबाद हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस डीवी शर्मा निधन पर अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट की हैं. सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि भगवान दिवंगत आत्मा को अपने परम धाम में स्थान दे व उनके परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति दे.  

 

Advertisement
Advertisement