scorecardresearch
 

जूलियो रिबेरो की पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी, दिल्ली दंगों की जांच पर उठाए सवाल

जूलियो रिबेरो ने बुधवार को दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव के ईमेल का जवाब दिया था. रिबेरो ने अपने पत्र में कहा कि उनके इस संदेह पर पुलिस कमिश्नर ने ध्यान नहीं दिया कि बीजेपी नेता कपिल मिश्रा, अनुराग ठाकुर और परवेश वर्मा के सांप्रदायिक भाषणों की जांच की अनदेखी क्यों की जा रही है.

Advertisement
X
दिल्ली में फरवरी में हुई हिंसा को लेकर चल रही जांच (फाइल फोटो-PTI)
दिल्ली में फरवरी में हुई हिंसा को लेकर चल रही जांच (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली पुलिस कमिश्नर को फिर लिखा पत्र
  • बीजेपी नेताओं को लाइसेंस देने पर सवाल
  • हेट स्पीच मामले में जांच किए जाने की मांग

दिल्ली पुलिस ने दिल्ली दंगों को लेकर चार्जशीट दायर की है जिसमें बस एक पक्ष के लोगों के नाम हैं. इसे लेकर पूर्व आईपीएस अफसर जूलियो रिबेरो ने फिर दिल्ली पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने अपनी चिट्ठी में एक बार फिर दिल्ली दंगों में बीजेपी के उन नेताओं को दिए गए लाइसेंस पर सवाल उठाया है, जिनपर हिंसा के पहले भड़काऊ भाषण देने के आरोप लगे थे.

Advertisement

जूलियो रिबेरो ने बुधवार को दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव के ईमेल का जवाब दिया था. रिबेरो ने अपने पत्र में कहा कि उनके इस संदेह पर पुलिस कमिश्नर ने ध्यान नहीं दिया कि बीजेपी नेता कपिल मिश्रा, अनुराग ठाकुर और परवेश वर्मा के "सांप्रदायिक" भाषणों की जांच की अनदेखी क्यों की जा रही है.  

गुजरात, पंजाब के डीजीपी रहे और रोमानिया में भारत के पूर्व राजदूत रिबेरो ने कहा, 'मुझे लगता है कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों के खिलाफ भड़काऊ भाषण का इस्तेमाल वाले इन तीन बीजेपी नेताओं को इसके लिए दिए गए लाइसेंस को जायज ठहराना मुश्किल, असल में नामुमकिन है. अगर भड़काऊ भाषण देने वाले मुस्लिम अथवा फिर वामपंथी होते तो पुलिस उनपर देशद्रोह का चार्ज लगा देती.'

समाचार पत्र इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक रिबेरो ने पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव से यह भी कहा कि उन्हें सामाजिक कार्यकर्ता हर्ष मंदर और दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अपूर्वानंद की 'देशभक्ति' पर संदेह है. वे 'सच्चे राष्ट्रभक्त' हैं. हर्ष मंदर और अपूर्वानंद गांधीवादी हैं. मुझे याद रखना चाहिए कि गांधीवादियों ने इस शासन के साथ अपना पक्ष खो दिया है.

Advertisement

बता दें कि जूलियो रिबेरो ने अपने पहले पत्र में कपिल मिश्रा, अनुराग ठाकुर और परवेश वर्मा का नाम लिया था और पूछा था कि उन्हें पूछताछ के लिए क्यों नहीं बुलाया गया है. कपिल मिश्रा दंगों के पहले पुलिस वालों के साथ खड़े दिखाई दिए थे और सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों के खिलाफ बात कही थी. वहीं परवेश वर्मा और अनुराग ठाकुर पर हेट स्पीच के आरोप हैं.


 

Advertisement
Advertisement