scorecardresearch
 

Delhi: 1 घंटे तक रेकी, 11 राउंड फायर, शरीर को छलनी कर गईं 8 गोलियां... नादिर शाह हत्याकांड में खुलासा

नादिर शाह हत्याकांड (Nadir Shah Murder Case) में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस सूत्रों मुताबिक, हत्या को अंजाम देने से पहले शूटर ने करीब 1 घंटे तक रेकी की. इसके बाद शूटर जिम के आस पास ही घूमते रहे और मौका मिलते ही नादिर शाह को मौत के घाट उतार दिया.

Advertisement
X
नादिर शाह की गोली मारकर हत्या.
नादिर शाह की गोली मारकर हत्या.

दक्षिणी दिल्ली (South Delhi) के ग्रेटर कैलाश में गुरुवार को हुई नादिर शाह हत्याकांड (Nadir Shah Murder Case) में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस सूत्रों मुताबिक, नादिर शाह पर शूटर ने 11 गोलियां चलाई, जिसमें से 8 गोली उसके शरीर में लगी. इतना ही नहीं हत्या को अंजाम देने से पहले शूटर ने करीब 1 घंटे तक रेकी की. 

Advertisement

शूटर जिम के आस पास ही घूमते रहे और मौका मिलते ही नादिर शाह को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस के मुताबिक, किसी प्रोफेशनल गैंग ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है. वहीं, नादिर के पिता अफगानी थे. जानकारी के मुताबिक, नादिर शाह दुबई में रहने लगा था. उस पर डकैति सहित कई मुकदमे दर्ज थे और कोर्ट तारीख पर पेशी के लिए दिल्ली आता-जाता रहता था. फिलहाल, पुलिस की कई टीमें इस हत्याकांड को सुलझाने में लगी है.

ये भी पढ़ें- Delhi Crime: ग्रेटर कैलाश में जिम के बाहर शख्स की गोली मारकर हत्या

बता दें कि दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में गुरुवार को जिम से बाहर निकलते वक्त नादिर शाह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना के तुरंत बाद पीड़ित को मैक्स हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सोशल मीडिया पर गैंगस्टर रोहित गोदारा की एक कथित पोस्ट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. 

Advertisement

delhi crime

इससे पहले गोदारा ने लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह के साथ मिलकर कनाडा के वैंकूवर द्वीप पर पंजाबी गायक एपी ढिल्लों के घर के बाहर हुई गोलीबारी की घटना की भी जिम्मेदारी ली थी.

दुबई में रहता था नादिर शाह

जानकारी के मुताबिक, नादिर शाह दुबई में रहने लगा था. उस पर डकैति सहित कई मुकदमे दर्ज थे और कोर्ट तारीख पर पेशी के लिए दिल्ली आता-जाता रहता था. दुबई में उसका होटल है. वो इस बार किसी मामले में कोर्ट में पेश होने के लिए आया था. नादिर अमर कॉलोनी में रहता था. हत्या के मामले में पुलिस को लोकल गैंग पर संदेह है. वारदात के बाद लोकल पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल की टीम भी आरोपियों की तलाश में जुटी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement