scorecardresearch
 

AAP के आरोप पर आरएमएल की MS का जवाब- अस्पताल की जांच में गड़बड़ी नहीं

राम मनोहर लोहिया की एमएस ने कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा है कि दिल्ली सरकार ऐसा आरोप क्यों लगा रही है? इस तरह के आरोप से हमारी परेशानी बढ़ रही है, क्योंकि हमलोगों पर पहले ही काफी दबाव है.

Advertisement
X
AAP ने अस्पताल पर गलत रिपोर्ट देने का लगाया था आरोप
AAP ने अस्पताल पर गलत रिपोर्ट देने का लगाया था आरोप

  • RML की मेडिकल सुप्रिटेंडेंट का स्पष्टीकरण
  • 'हमारी जांच के कुछ दिनों बाद हुआ था टेस्ट'

राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल की मेडिकल सुप्रिटेंडेंट डॉ. मीनाक्षी भारद्वाज ने स्पष्ट किया है कि उनके अस्पताल में जिन मरीजों की जांच हो रही है, उनकी रिपोर्ट पूरी तरह से ठीक है. आजतक से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जिन लोगों का सैंपल दोबारा से चेक कराया गया है वो पहले वाला सैंपल नहीं था. वो बाद में लिया गया है. दिल्ली सरकार ने जो भी जांच कराई है वो हमारी जांच के 6-11 दिनों के बाद कराई गई है. इस दौरान कुछ मरीज ठीक हो गए थे. इसलिए उनकी जांच निगेटिव आई है. इसलिए हमारे जांच को गलत नहीं कहा जा सकता है. हमलोग जांच के लिए सभी मापदंडों को पूरी तरह से फॉलो कर रहे हैं. हमारी तरफ से कोई गलती नहीं हो रही है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा है कि दिल्ली सरकार ऐसा आरोप क्यों लगा रही है? इस तरह के आरोप से हमारी परेशानी बढ़ रही है, क्योंकि हमलोगों पर पहले ही काफी दबाव है. आरएमएल में दिन रात भीड़ रहती है. ऐसे में हमारे लिए मैनेजमेंट देखना साथ ही इस तरह के आरोप को झेलना परेशान करने वाले हैं.

मेडिकल सुप्रिटेंडेंट ने कहा कि हमलोग जांच की गुणवत्ता परखने के लिए खुद की लाइब्रेरी में भी जांच करते हैं, इसके अलावा ICMR (भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद), AIIMS (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) और लेडी हार्डिंग की लेबोरेटरी से भी संपर्क करते हैं. इसलिए गलती की गुंजाइश नहीं रह जाती है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

राघव चड्डा ने लगाए थे गंभीर आरोप

इससे पहले आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता राघव चड्ढा ने आरोप लगाया है कि राम मनोहर लोहिया अस्पताल कोरोना संक्रमित लोगों के संबंध में गलत जानकारी दे रहा है. साथ ही 48 घंटे के भीतर कोरोना टेस्ट रिपोर्ट प्रस्तुत करने के सरकार के निर्देशों का उल्लंघन कर रहा है.

राघव चड्ढा ने दावा किया है कि दिल्ली सरकार ने आरएमएल अस्पताल से प्राप्त 30 नमूनों का फिर से परीक्षण किया, जिन्हें कोरोना पॉजिटिव घोषित किया गया था, उनमें 12 को निगेटिव पाया गया और 2 के लिए परिणाम अनिर्णायक मिले हैं.

Advertisement

राघव चड्ढा ने मांग उठाते हुए कहा है कि आरएमएल अस्पताल गलत परिणाम दे रहा है. दिल्ली सरकार को अस्पताल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

आम आदमी पार्टी का आरोप है कि आरएमएल अस्पताल 48 घंटे के भीतर कोरोना टेस्ट के परिणाम जमा करने के सरकार के निर्देश का उल्लंघन कर रहा है. अस्पताल ने कई टेस्ट के परिणाम 3, 4, 7, 10 और यहां तक कि 31 दिनों की देरी से दिए हैं.

Advertisement
Advertisement