दिल्ली के मुकुंदपुर निर्माणाधीन फ्लाईओवर पर मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें एक युवक की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक बुलट सवार दो युवक फलाईओवर पर चढ़कर स्टंटबाजी कर रहे थे कि अचानक चूक होने से दोनों फ्लाईओवर से नीचे गिर गए जिसमें एक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया. घायल युवक को पीसीआर नजदीक के अस्पताल लेकर गई, जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
पीडब्ल्यूडी के इस फ्लाईओवर पर किसी तरह की कोई भी बेरिकेडिंग नहीं थी. जहांगीर पुरी थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. बाहरी रिंग रोड पर जहांगीरपुरी थाना एरिया स्थित इस फ्लाई ओवर का अभी काम चल ही रहा है. पूर्व से पश्चिम रिंग रोड पर एक फ्लाई ओवर पहले ही चालू हो चुका है, उसको जोड़ने वाले हिस्से बन रहे हैं.
यहां पीडब्ल्यूडी की लापरवाही इतनी ज्यादा है कि यहां ना तो किसी गार्ड को तैनात किया गया है ना ही किसी तरह की बेरिकेडिंग कर इसे बंद किया गया था. इसी निर्माणाधीन फ्लाई ओवर पर ये दोनों युवक बुलेट लेकर चढ़े और स्टंट करने लगे कि तभी हादसा हो गया जिसमें एक युवक की जान चली गई.
हादसे में मारे गए युवक का नाम कुन्नू है. कन्नू की मौके पर ही मौत हो गई थी, उसकी उम्र 17-18 साल की बताई जा रही है. दूसरे शख्स आकाश को पुलिस अस्पताल ले गई जहां उसका इलाज जारी है. दोनों मुकुंदपुर पार्ट 2 के रहने वाले हैं. यहां पीडब्ल्यूडी की लापरवाही कितनी ज्यादा है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस फ्लाई ओवर के दूसरे हिस्से में पहले भी दो मौतें हो चुकी हैं. यहां पत्थर या बेरिकेडिंग लगी होती तो ये युवक इस निर्माणाधीन फ्लाई ओवर पर नहीं चढ़ते और हादसा नहीं होता जिससे ये जान बच सकती थी.