scorecardresearch
 

दिल्ली में राष्ट्रपति भवन के पास सड़क हादसा, 6 लोग घायल

शुक्रवार देर रात दिल्ली में राष्ट्रपति भवन के पास 6 कारें आपस में भिड़ गयीं. इस घटना में करीब 5 से 6 लोग घायल हुए है.

Advertisement
X
राष्ट्रपति भवन के पास सड़क हादसा
राष्ट्रपति भवन के पास सड़क हादसा

Advertisement

शुक्रवार देर रात दिल्ली में राष्ट्रपति भवन के पास 6 कारें आपस में भिड़ गयीं. विजय चौक के पास करीब 11.30 बजे राष्ट्रपति भवन के पास, राजपथ और रफी मार्ग की तरफ आ रही sx4 और honday city कारों के बीच पहले टक्कर हुई. उसके बाद जैसे ही pcr call इस एक्सीडेंट की हुयी तब ही तेज रफ्तार ऑडी ने पहले ऑल्टो और फिर पीसीआर वैन में टक्कर मार दी.

कई गाड़ियां एक-दूसरे से टकराईं
टक्कर का ये सिलसिला जारी रहा. ऑडी कार ने फिर astilo को टक्कर मार दी. इस घटना में करीब 5 से 6 लोग घायल हुए है. जिस में एक दिल्ली पुलिस का एएसआई और दो लड़कियां भी हैं जो होंडा सिटी पर सवार थीं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद ऑडी का ड्राईवर भाग गया.

Advertisement

सड़कों पर सुरक्षा का मसला
अति सुरक्षित माने जाने वाले इस इलाके में हुआ ये सड़क हादसा दिल्ली में सड़कों पर सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े करती है. पुलिस अब पूरे केस की जांच कर रही है. पुलिस cctv कैमरे की मदद से जांच आगे बढ़ा रही है.

Advertisement
Advertisement