ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेस वे पर मंगलवार को एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ. जीरो प्वाइंट और जेवर टोल प्लाजा के बीच एक टूरिस्ट बस की ट्रक से टक्कर हो गई जिससे बस सवार दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. घायलों को ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे की वजह अधिक कोहरा बताया जा रहा है.
घायलों में कुछ लोगों की स्थिति गंभीर बताई गई है. इन्हें आईसीयू में रखा गया है.
हालांकि लोगों ने बताया कि अधिक कोहरा होने के साथ-साथ ड्राइवर ने शराब भी पी रखी थी और बस को तेज रफ्तार से चला रहा था. बताया यह भी गया है कि बस ओवरलोडेड भी थी. बस दिल्ली से उमराव जा रही थी और जैसे ही बस जेवर टोल प्लाजा के पास पहुंची तो इसकी टक्कर बस से हो गई.
पिछले दो दिनों से घने कोहरे की वजह से दिल्ली और एनसीआर में जीरो विजिबिलिटी बनी हुई है और इस दौरान यह यमुना एक्सप्रेस वे पर पहला बड़ा हादसा है.