scorecardresearch
 

लुटेरों ने ज्‍वेलर को घर के सामने लूटा

दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में रविवार शाम ज्वेलर को उसके घर के सामने ही लूट लिया गया. ज्‍वेलर को उस वक्त लूटा गया जब वह अपने दुकान से घर के अंदर जा रहा था.

Advertisement
X
ज्‍वेलर को लूटा, गोली चलाई
ज्‍वेलर को लूटा, गोली चलाई

दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में रविवार शाम ज्वेलर को उसके घर के सामने ही लूट लिया गया. ज्‍वेलर को उस वक्त लूटा गया जब वह अपने दुकान से घर के अंदर जा रहा था.

Advertisement

व्यापारी की माने तो उसके बैग में लगभग 15 से 20 लाख रुपये की ज्वेलरी और 25 से 35 हजार रुपये नगद थे, जिसे लूटेरे लेकर फरार हो गए.

लुटेरे पल्सर बाइक पर आये थे, जिसमें से एक ने हेल्मट पहना हुआ और दो ने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था. तीन लुटेरों ने ज्वेलर सुरेंद्र भोला को गोली मारी और बैग लूटकर फरार हो गए. गोली ज्‍वेलर के हाथ पर लगी है. मुखर्जी नगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सुरेंद्र शाम लगभग आठ बजे अपने घर में घुसने ही वाले थे कि तीन युवकों में से एक ने उन्हें बंदूक की नोक पर लिया और उनके बैग पर झपट्टा मारा. सुरेंदर ने जब विरोध किया तो उसने गोली चला दी. कुछ ही मिनटों में लुटेरे ज्वेलरी और कैश से भरा बैग लेकर फरार हो गए.

Advertisement
Advertisement