पश्चिमी दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक से पैसों से भरा बैग लूटने की कोशिश की.
जब युवक ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी. घटना रविवार शाम साढ़े सात बजे की है जब करोल बाग के जूता कंपनी में कलेक्शन एजेंट का काम करनेवाले परवेज युसूफ और सुभान पैसों का कलेक्शन कर अपने त्रिनगर स्थित कमरे पर जा रहे थे तभी बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उनके हाथ से बैग छीनने की कोशिश की.
बैग में तीन लाख रुपये थे और वो परवेज के हाथ में था. जब परवेज ने विरोध किया तो बदमाशों ने पिस्टल के बट से उसके सिर पर वार किया और उसके पैर में गोली मार दी.
उसे फौरन पास के महाराजा अग्रसेन अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गयी है.
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी .