गांधी परिवार के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ज्यादातर गलत बातों के लिए ही खबर में रहते हैं. जमीनी सौदे में गड़बड़ी और मीडिया से बदतमीजी के लिए सुर्खियों में रह चुके रॉबर्ट वाड्रा ने शुक्रवार को कुछ ऐसा किया कि लोग उनके फैन हो गए. दिल्ली के लोधी गार्डन में जॉगिंग के लिए शुक्रवार की सुबह जब वाड्रा पहुंचे तो वहां दो लावारिस बैग पड़े हुए थे.
उस समय वाड्रा के सुरक्षाकर्मी पार्क के बाहर ही उनका इंतजार कर रहे थे. पार्क के अंदर दो लावारिस बैग पड़े थे. लोगों ने जब सुरक्षाकर्मियों को बताया तो वो पार्क के अंदर आए और रॉबर्ट वाड्रा को तुरंत पार्क से जाने के लिए कहा. वाड्रा ने न केवल अपने सुरक्षाकर्मियों को मना किया कि वो वहां से नहीं जाएंगे बल्कि उन्हें कहा कि वो लोगों मदद करें और लावारिस बैग के बारे में तुरंत पुलिस को सूचित करें. वाड्रा के सुरक्षाकर्मियों के फोन के बाद तुगलक पुलिस स्टेशन के एएसआई सुरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और लावारिस बैगों की तलाशी ली.
तलाशी के बाद पता चला कि लावारिस बैग में मोबाइल फोन और डॉक्युमेंट्स ही थे. कुछ दिन पहले ही आईबी ने अलर्ट जारी किया था कि दिल्ली में आतंकी हमलों की साजिश हो रही है ऐसे में इस तरह के लावारिस बैग मिलने पर मन में डर आना स्वाभाविक है.