कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा शनिवार सुबह दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल पहुंचे और 12 साल की रेप पीड़िता के मां-बाप से मिले. साथ ही उन्होंने डॉक्टरों से भी बातचीत की.
रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि पीड़ित परिवार तीन रातों से कॉरिडोर में बैठा हुआ है और काफी सदमे में है. उन्होंने डॉक्टरों से अनुरोध किया कि वह पीड़ित के माता-पिता को उसके मेडिकल कंडीशन के बारे में पूरी जानकारी दें.
प्रियंका गांधी के बाद अब वाड्रा बोले, सांस्कृतिक समागम का अवसर बने
रॉबर्ट वाड्रा का कहना है कि उन्होंने डॉक्टरों से बात करके पीड़ित के परिजनों को कमरा भी दिलाया जो कि आईसीयू के बिल्कुल बगल में है. इसके साथ ही उन्होंने परिजनों की मदद के लिए दो लोगों को रखा है, ताकि जो भी जरूरत पड़े वो मुहैया कराई जा सके.
दिल्लीः 12 साल की मासूम के साथ दरिंदगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि फिलहाल, दिल्ली में 12 साल की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर ही लिया है. पीड़ित बच्ची एम्स में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है. डॉक्टर उसे बचाने का हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि बच्ची पर तेज धार हथियार से हमला भी किया गया था.