राजधानी दिल्ली से डॉग बाइट के कई मामले देखने को मिलते हैं. ताजा मामला रोहिणी का है. यहां अमेरिकन बुली डॉग ने सात साल की बच्ची को बुरी तरह नोंच डाला. जिस कारण वह जख्मी हो गई. बच्ची के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. बच्ची के पिता ने बताया कि मंगलवार को शाम पांच बजे उनकी बेटी श्रिनी दोस्तों के साथ खेलने के लिए घर से बाहर निकली.
जैसे ही वह घर की सीढ़ीयों से नीचे उतरी, उनके पड़ोस में रहने वाली मीनू का पेड डॉग श्रिनी को देख भौंकने लगे. श्रिनी इससे डर गई. वह सीढ़ियों से नीचे की तरफ दौड़ी. कुत्ता भी उसे पीछे दौड़ा. तभी वह घबराकर गिर गई. उसके बाद कुत्ते ने उसे काट लिया. कुत्ते ने उसकी दाईं बाजू और भी कई जगह बुरी तरह नोंच डाला.
ये भी पढ़ें: नोएडा: 18वें फ्लोर पर चीखती-चिल्लाती रही मेड, पालतू जर्मन शेफर्ड ने नोच डाला हाथ
श्रिनी की आवाज सुनकर घर वाले और अन्य लोग भागते हुए वहां पहुंचे. उन्होंने श्रिनी को बीएसए अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल बच्ची का इलाज जारी है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. बच्ची के शरीर पर कुत्ते के काटने के कई सारे गहरे घाव हैं. डॉक्टरों के मुताबिक, श्रिनी को ठीक होने में अभी समय लगेगा. अभी वो अस्पताल में ही भर्ती है.
पीड़िता के पिता ने डॉग ओनर मीनू के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. मामले में जांच जारी है.